Site icon अग्नि आलोक

 ग्वालियर की कटिहार गैंग को ढूंढने के लिए पुलिस लगा रही 5 राज्यों के चक्कर

Share

 मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बड़ी खबर सामने आई है। जहां 28 दिन पहले पांच लाख रुपए कैश से भरा बैग लूटने वाली गैंग की तलाश एमपी पुलिस की ओर से यूपी, उत्तराखंड, ओडिशा, बिहार और दिल्ली राज्यों में की जा रही है। पुलिस के इन राज्यों में ढूंढने के बाद बिहार की कटिहार गैंग को नहीं पकड़ पा रही है। इस गैंग की सबसे बड़ी खासियत कह लीजिए या सतर्कता ये लोग फोन रखते हैं।

कटिहार गैंग वारदात को अंजाम देने के बाद फोन पर नहीं बात करती। इस गैंग की सबसे बड़ी खूबी यही है। पुलिस को जब लोकेशन मिलती है। तबतक ये लोग नई वारदात को अंजाम दे चुके होते हैं। हाल में ही गैंग ने हरिद्वार में वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों को पुलिस लगातार घेरने में लगी हुई है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग पा रही है।

ग्वालियर पुलिस घूम आई 5 राज्य

ग्वालियर पुलिस 5 लाख रूपए की लूट का खुलासा करने के लिए धौलपुर, आगरा से लेकर दिल्ली, बिहार के कटिहार तक चक्कर काट आई। मगर कोई सुराख न मिला। राजस्थान के धौलपुर जिले के सैंया में बदमाशों की पहली लोकेशन मिली थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। कटिहार गैंग का मुख्य सरगना मनीष यादव है। जो कि हर वारदात को अंजाम देता है।

Exit mobile version