Site icon अग्नि आलोक

 छत्तीसगढ़ कांग्रेस में फूट ! टिकट कटने से नाराज कांग्रेसियों ने जलाया दीपक बैज का पुतला

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मेयर चुनाव और पार्षद चुनाव को लेकर आज प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म भरे। इसके बाद दोनों ही दलों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन फॉर्म जमा करवाएं। लेकिन इस बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी नजर आई। जहां टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस के नेता मेयर – पार्षद के दावेदार बागी होने लगे हैं। बिलासपुर में बहुत से बागी नेता प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर गए और जमकर हंगामा मचाया। इसके बाद उन्होंने पुतला भी दहन किया।

दरअसल, निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने कई एमआईसी मेंबर को इस बार टिकट नहीं दिया है। टिकट कटने से नाराज नेता और कार्यकर्ताओं ने राजधानी रायपुर में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में जमकर हंगामा किया। कई कार्यकर्ताओं ने पैसे लेनदेन का भी लगाया आरोप तो कई दावेदारों ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का पुतला दहन किया। हालांकि इसे लेकर कांग्रेस पार्टी को दो बार अपनी सूची भी बदलनी पड़ी लेकिन फिर भी कार्यकर्ता पार्टी से नाराज दिखे।

सबकी सहमित से टिकट वितरण हुए- दीपक बैज

इस पूरे घमासान पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सबकी सहमति से ही टिकट वितरण किया गया है। टिकट बेचने खरीदने की कोई बात नहीं है। सबके सामने यह फैसला लिया गया है।

PunjabKesari

भूपेश बघेल ने ईवीएम पर उठाए सवाल

वहीं इस पूरे घमासान के बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़े कर दिए कहा कि ये evm में नियम विपरीत कर रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश है कि vvpat के बिना चुनाव नहीं होगा लेकिन छत्तीसगढ़ में इसके बिना चुनाव करा रहे हैं।

PunjabKesari

भाजपा ने साधा निशाना

कांग्रेस में मचे घमासान को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कसा तंज कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी कार्यालय में पूरे प्रदेश भर में मंजर देखा कि किस तरह गाली गलौज हुई कार्यकर्ताओं में आक्रोश दिखा। कांग्रेस पार्टी पहले ही हार मान चुकी है और इस बार जनता ने कांग्रेस पार्टी को घर बैठाने का मन बना लिया है।

भाजपा ही जीतेगी- सीएम साय

सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में लोकसभा और विधानसभा में बीजेपी को भारी बहुमत से जीत मिली है। उसी प्रकार नगरी निकाय और पंचायत के चुनाव में बीजेपी को पूर्ण रूप से जीत मिलेगी क्योंकि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने मोदी की हर एक गारंटी को पूरा किया है।

Exit mobile version