Site icon अग्नि आलोक

 भारतीय शेयर बाजार: 4 जून को डुबो दिए थे 30 लाख करोड़, अब जोरदार तेजी

Share

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार रुवार को जोरदार तेजी के साथ ओपन हुआ. BSE Sensex ने 80,000 के पार कारोबार शुरू किया, तो वहीं NSE Nifty ने भी नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया. आज जहां बाजार नए मुकाम और ऊंचाई पर है, वहीं ठीक एक महीने पहले इसी तारीख को यानी 4 जून 2024 को बाजार में ऐसी सुनामी आई थी कि करीब 30 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए थे. आइए जानते हैं बीते एक महीने में Share Market में क्या-क्या बदला और कैसे हुई नुकसान की भरपाई?

4 जून को शेयर बाजार में क्या हुआ था?
सबसे पहले बात कर लेते हैं 4 जून 2024 की, तो बता दें देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) संपन्न होने के बाद आज ही के दिन एक महीने पहले चुनावी नतीजे जारी किए गए थे. Election Result Day के दिन एग्जिट पोल्स के अनुमान धरे के धरे रह गए, तो शेयर बाजार भी हाहाकार मच गया था.

इलेक्शन रिजल्ट डे पर Share Market में कारोबार शुरू होते ही गिरावट का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो बढ़ता ही चला गया. बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने उस दिन 1700 अंक टूटकर ट्रेडिंग शुरू की थी और दोपहर 12.20 बजे तक तो ये 6094 अंक तक फिसलकर 70,374 के लेवल पर आ गया.

Sensex ही नहीं बल्कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी करीब 1947 अंक की भारी गिरावट के साथ फिसलकर 21,316 के लेवल पर पहुंच गया था. कोरोना काल के बाद भारतीय शेयर बाजार ने ये सबसे बड़ी गिरावट देखी थी और Stock Market Crash होने से बीएसई का मार्केट कैप एक ही दिन में करीब 30 लाख करोड़ रुपये कम हो गया था.

80000 के पार खुला BSE सेंसेक्स
अब बात करें ठीक एक महीने बाद यानी 4 जुलाई 2024 को शेयर बाजार में कारोबार की, तो बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों ही इंडेक्स अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए हैं. रॉकेट की रफ्तार से रिकवरी करते हुए Sensex ने 80,000 का आंकड़ा भी पार कर दिया है. महीनेभर में सेंसेक्स ने करीब 10,000 अंकों की रिकवरी करते हुए इतिहास रचा है, तो वहीं निप्टी में भी इस अवधि में जबरदस्त तेजी आई है और ये हर रोज नया ऑल टाइम हाई लेवल छू रहा है.

Nifty निकला 24400 का आंकड़ा
गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हरे निशान पर हुई. सेंसेक्स अपने पिछले बंद 79,986.80 की तुलना में चढ़कर 80,321.79 के लेवल पर ओपन हुआ. इसके बाद कुछ ही मिनटों में इसमें करीब 400 अंकों का उछाल आया और ये 80,375.64 के नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. दूसरी ओर निफ्टी-50 भी 24,286.50 के अपने पिछले बंद की तुलना में 24,369.95 के लेवल पर खुला और कुछ ही देर में पहली बार 24,400 का स्तर पार कर गया. Nifty-50 में बीते एक महीने में 3084 अंकों का उछाल आया है.

ये शेयर आज बाजार के ‘हीरो’
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में आई बहार के बीच कुछ कंपनियों के शेयर हीरो साबित हुए हैं और इनमें जोरदार तेजी देखने को मिली है. लॉर्ज कैप कंपनियों में शामिल HCL Tech Share 3%, ICICI Bank Share 2%, Tata Motors Share 2%, TCS Share 1.50% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं मिड कैप कंपनियों में SJVN Share 4%, Lupin Share 3.50%, REC Ltd Share 2.50% चढ़कर ट्रेड कर रहा है.

इसके अलावा स्माल कैप कंपनियों के शेयरों पर नजर डालें, तो PFOCUS Share 13.30%, InoxWind Share 11.59%, SunFlag Share 10.71%, AGI Share 9%, Hudco Share 8% की तेजी के साथ बाजार में कारोबार कर रहा था.

Exit mobile version