Site icon अग्नि आलोक

 महाराष्ट्र में महायुति में सत्ता की गुत्थी अभी तक उलझी हुई है, सरप्राइज दे सकते हैं शिंदे

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

महाराष्ट्र में सरकार गठन की गुत्थी बीते वक्त के साथ सुलझने के बजाय उलझती ही जा रही है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गांव से शनिवार को नहीं लौटने से कई तरह के कयासों को हवा लग गई है. इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि सरकार गठन को लेकर ऑल इज वेल है. सब कुछ जल्द ही हो जाएगा.

शिवसेना गुट के विधायक शंभूराज देसाई ने दावा किया है कि सोमवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में जिस नेता का चुनाव होगा उसके साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार बैठक करेंगे. इसके बाद ही सरकार गठन की अंतिम प्रक्रिया पूरी होगी.

पुराना फार्मूला हो सरकार के लिए!

शिवसेना के शंभूराज देसाई ने टीवी 9 भारतवर्ष से खास बातचीत में कहा कि शिवसेना चाहती है कि मौजूदा वक्त में पिछली सरकार वाला फार्मेट होना चाहिए. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय डिप्टी सीएम के पास था. ऐसे में जरूरत इस बात की है कि इस बार भी पिछले फार्मूले के आधार पर दोनों पद डिप्टी सीएम को मिलना चाहिए.

क्या शिंदे वाकई में नाराज है?

शिवसेना गुट के विधायक संजय सिरसाट ने दावा किया है कि नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है. शिंदे साहब जो कुछ भी कहना चाहते हैं वह डायरेक्ट मुंह पर बोलेंगे, सामने बोलेंगे, वह पीछे बोलकर ऐसा कुछ नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है, वह पार्टी के नेता हैं कभी-कभी वह गांव भी जाते हैं. एक शांति के लिए अपनी सोच के लिए पार्टी की लाइन क्या होनी चाहिए. पार्टी में क्या करना चाहिए यह सब करने के लिए वह यहां रहेंगे तो पब्लिक फिगर हैं, हर कोई उनके पास आता जाता रहेगा. तो वो बिना किसी तामझाम के अकेले में कुछ सोचने चिंतन करने और डिसीजन लेने के लिए गांव गए हैं.

क्या शिंदे दे सकते हैं सरप्राइज?

क्या एकनाथ शिंदे कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं, के सवाल पर संजय शिरसाट ने कहा कि हो सकता है कोई बड़ा डिसीजन हो, कुछ अच्छा ही होगा. बड़ा डिसीजन हो इसका मतलब यह नहीं होगा कि हम महायुति से बाहर हो रहे हैं. या तो कुछ और है, लेकिन अक्सर पार्टी के हित में जरूर बड़ा डिसीजन लेंगे.

सूत्रों के मुताबिक 5 दिसंबर को दोपहर 1 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा. यह समारोह मुम्बई के आजाद मैदान में हो सकता है. चंद्रशेखर बावनकुले ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा विधायकों से बातचीत की है.

Exit mobile version