Site icon अग्नि आलोक

 *व्हील चेयर प्रतियोगिता में एमपी को पछाड़ यूपी बना चैपियन* 

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

 *कछवां।* आदर्श नगर पंचायत स्थित श्री गाँधी विद्यालय स्टेडियम में माँ वैष्णवी फाउंडेशन के तत्वाधान में सोमवार को रास्ट्रीय व्हील चेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया।जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8ओवरो में 2 विकेट खोकर 82 रन बनाये। और वही जवाब में खेलने उतरी मध्य प्रदेश की टीम ख़राब शुरुआत के बाद मध्य प्रदेश की टीम 8 ओवर में 3 विकेट खोकर मात्र 56 रन ही बना पाए।इसी तरह से उत्तर प्रदेश की टीम 26 रन से विजयी रही।उत्तर प्रदेश के अमित ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंद पर 6 चौंके की मदद से शानदार 34 रन का योगदान किया और और ओपनर बल्लेबाज के रूप में मनोज कुमार कौशिक ने भी 20 गेंद पर 2 चौंके से 16 रन बनाये और मुकेश कुमार योगी ने भी 7 गेंद पर 2 चौंके की मदद से 13 रन बनाकर टीम को 82 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।वही मध्य प्रदेश के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। अरविन्द अहिरवार ओपनर बल्लेबाज के रूप में उतरे और 21 गेंद पर  3 चौंके से 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।ओपनर बल्लेबाज राहुल कुशवाहा ने शून्य पर आउट हो गए। और तुलसी कुशवाहा ने 23 गेंद पर 3 चौंके से 22 रन पवेलियन वापस लौट गए। उत्तर प्रदेश के अमित बिन्द को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।उन्होंने चार दिवसीय टूर्नामेंट में 109 रन बनाये और 2 विकेट लिए।टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के तुलसी ने 58 रन बनाकर 3 विकेट लिए। उनको मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि कछवां क्रिश्चियन हॉस्पिटल के डाइरेक्टर शंकर डेविड रहे और विशिष्ट स्थिति में कैंब्रिज कॉलेज के प्रबंधक संजय सिंह उर्फ़ चुन्नू सिंह,तिवारीयान वार्ड के सभासद अवनीश त्रिपाठी,हरेश सिंह उर्फ़ बल्लु सिंह,शिवम चौबे,गुजरात (GWCA) के प्रेसिडेंट व (IWCC) के फाउंडर मनीष कुमार पटेल जी,रामबली बिन्द,सुनील कुमार,राजकुमार प्रजापति,सलमान, रिंकू,मुकेश कुमार योगी,मनोज कुमार कौशिक,राज बिन्द इत्यादि के आर्थिक सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा।

Exit mobile version