Site icon अग्नि आलोक

इंदौर के एयरपोर्ट पर मार्ग संकेतक पर 1.62 करोड़ खर्च होंगे

Share

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर नए और पुराने टर्मिनल के रेनोवेशन का काम किया जा रहा है। इस काम के अंतर्गत दोनों एयरपोर्ट पर यात्रियों को मार्ग दिखाने के लिए नए मार्ग संकेतक भी लगाए जाएंगे। एयरपोर्ट प्रबंधन इस काम पर 1.62 लाख खर्च करने वाला है।

एयरपोर्ट प्रबंधन ने हाल ही में इसके टेंडर भी जारी करते हुए इच्छुक कंपनियों को आमंत्रित किया है। अथोरिटी द्वारा जारी ये टेंडर 30 मई को खोले जाएंगे। टेंडर जारी होने के बाद जिस कंपनी को यह काम मिलता है, उसे पांच माह में इसे पूरा करना होगा। मार्ग संकेतकों में सामान्य और लाइटिंग वाले दोनों ही तरह के मार्ग संकेतकों को शामिल किया गया है। इसके बाद भी मार्ग संकेतकों पर यह होने वाली यह राशि काफी ज्यादा बताई जा रही है।

पुराने थे… नए बदलना जरूरी
एयरपोर्ट पर मौजूदा नए टर्मिनल में पहले से मार्ग संकेतक लगे हैं, लेकिन ये खराब होने लगे हैं। इसे देखते हुए ही इन्हें भी बदले जाने का फैसला लिया है। यात्रियों का मानना है कि मार्ग संकेतकों की कमी और सही जानकारी के अभाव के कारण यात्रियों को सही जगह तलाशने में मुश्किल होती है।

पहले फर्श पर भी लगाए थे संकेतक
एक ओर जहां यात्री मौजूदा मार्ग संकेतकों से संतुष्ट नहीं है, वहीं कुछ साल पहले तत्कालीन एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने मोबाइल पर काम करते हुए चलने के ट्रेंड को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए फर्श पर भी मार्ग संकेतकों के स्टीकर्स लगवाए थे, जिससे नीचे देखते हुए भी यात्रियों को सही जानकारी मिल सके, जिसे यात्रियों ने बहुत सराहा था। हालांकि उनके जाने के बाद अन्य व्यवस्थाओं की तरह यह व्यवस्था भी लगभग खत्म हो चुकी है।

Exit mobile version