Site icon अग्नि आलोक

कुम्‍भ मेला में हुए 1 लाख कोरोना टेस्‍ट निकले फर्जी, एक ही किट से जांच दिए 700 सैम्‍पल

Share

उत्‍तराखंड में कुम्‍भ के समय हुए करीब चार लाख टेस्‍ट्स में से कम से कम 1 लाख फर्जी थे। कुछ दिन पहले ही राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की एक शुरुआती जांच में ऐसा शक जाहिर किया गया था। हमारे सहयोगी टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने एक डीटेल्‍ड इनेविस्‍टगेशन के हवाले से लिखा है कि एक निजी एजेंसी ने फर्जी टेस्‍ट रिपोर्ट जारी की। एक मामला ऐसा था जिसमें एक फोन नंबर का इस्‍तेमाल 50 से ज्‍यादा लोगों के रजिस्‍ट्रेशन की खातिर हुआ। कहीं एक टेस्‍ट किट से सैकड़ों सैम्‍पल्‍स का टेस्‍ट दिखाया गया है तो कहीं एक घर में 500 से ज्‍यादा लोग बसा दिए गए।

Exit mobile version