Site icon अग्नि आलोक

महंगा मध्यप्रदेश:6-7 किमी दूर पड़ोसी राज्य से 1 लीटर पेट्रोल-डीजल भरवाने पर बच रहे 10 रुपए

Share

ग्वालियर

यूपी से एमपी में पेट्रोल और डीजल महंगा है, क्योंकि मप्र में उप्र के मुकाबले पेट्रोल पर 6.2% और डीजल पर 5.52% वैट ज्यादा है। मप्र में पेट्रोल पर 33% वैट लगता है, जबकि उप्र में 26.8% ही वैट है। डीजल पर मप्र में 23% वैट लगता है। जबकि उप्र में 17.48% ही वैट देना पड़ता है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से लोगों में आक्रोश है। विरोध में कांग्रेस ने शनिवार को आधे दिन का बंद रखने का ऐलान किया है। दैनिक भास्कर ने प्रदेश और पड़ोसी राज्यों की कीमतों पर पड़ताल की तो चौंकाने वाली बात निकलकर सामने आई। पड़ाेसी राज्य उप्र और राजस्थान के मुकाबले हमारे प्रदेश के जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम कुछ ज्यादा ही हैं।

उप्र के मुकाबले हमारे यहां पेट्रोल पर प्रति लीटर 10 से 11 रुपए तक दाम ज्यादा हैं, जबकि राजस्थान में हमारे यहां से प्रति लीटर दो से तीन रुपए तक दाम कम हैं। इसका असर भी साफ नजर आ रहा है। प्रदेश के जिलों के लोग अपने वाहनों में पड़ाेसी राज्य के नजदीकी जिले से पेट्रोल-डीजल भरवा रहे हैं। दतिया और झांसी (चिरूला बॉर्डर) के बीच महज आठ किमी की दूरी है, लेकिन झांसी में एक लीटर पेट्रोल भरवाने पर दतिया के लोगों को 10.87 रुपए की बचत होती है।

इसी तरह डीजल पर 9.20 रुपए की बचत होती है। ट्रांसपोर्ट और बसों के व्यवसाय से जुड़े लोग तो ऐसा कर ही रहे हैं लेकिन दोपहिया और चार पहिया वाहन मालिक भी पड़ाेसी राज्य में जाकर पेट्रोल-डीजल भरवा रहे हैं।

Exit mobile version