Site icon अग्नि आलोक

मोबाइल, कार, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स में 100% लौटी ग्राहकी; शादियों के बचे मुहूूर्त से अच्छे कारोबार की आस , कपड़ा-सेनेटरी में 30%

Share

इंदौर  

बाजार अनलॉक होने के बाद एक बार फिर कारोबार में तेजी आना शुरू हो गई है। खासकर मोबाइल, कम्प्यूटर, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम एप्लायंस, कार शोरूम और ज्वेलरी में करीब सौ फीसदी ग्राहकी शुरू हो गई है। जेल रोड, एमटीएच व महारानी रोड, न्यू सियागंज, सियागंज इन सभी बाजारों में ग्राहकी बढ़ने लगी है। कपड़ा के थोक कारोबारी अभी चिंता में हैं, क्योंकि बारिश का सीजन आने से बाहर के शहरों में बुलाए जाने वाले माल में कमी आ गई है।

शादियों के कम मुहूर्त के कारण रिटेल गारमेंट सेक्टर में ग्राहक तो आ रहे हैं, लेकिन खरीदी सीमित है। रेस्त्रां में 50% क्षमता से ग्राहकों की शुरुआत हो गई है, लेकिन समय रात 10 बजे का ही है। होटल भी पूरी क्षमता से खुल गए हैं। हालांकि बड़े स्तर पर आयोजन की मंजूरी नहीं होने और रविवार को बंद रहने से सेक्टर अभी रफ्तार नहीं पकड़ सका है।

जानिए, किस सेक्टर में कितने फीसदी ग्राहकी लौटी, व्यापारियों को एक माह में 100% की उम्मीद

मोबाइल, लैपटॉप, गैजेट- 100%
फरवरी-मार्च जैसी स्थिति आ गई है। जेल रोड के कारोबारी बताते हैं ऑनलाइन क्लास से नए मोबाइल लैपटॉप, गैजेट भी खरीदे जा रहे हैं।

इलेक्ट्रॉनिक्स, होम एप्लायंस- 80%
थोक दुकानों में छोटे शहरों से खरीदी ऑर्डर लगातार आ रहे हैं, वहीं रिटेल में भी दुकान, शोरूम पर ग्राहक पहुंचने शुरू हो गए हैं।

कार शोरूम- 10%
औसतन हर दिन 10 कार बिकती हैं। ऑटोमोबाइल एसो. के अध्यक्ष प्रवीण पटेल बताते हैं कि कारों की बुकिंग-खरीदी पहले जैसी हो गई है।

ज्वेलरी शोरूम- 100%
बचे हुए शादी के मुहूर्त के कारण ग्राहकी बढ़ी है। आनंद ज्वेलर्स के संचालक गौरव आनंद बताते हैं कि खरीदी के लिए लोग आ रहे हैं।

कपड़ा बाजार- 40%
रेडीमेड एसो. अध्यक्ष अक्षय जैन बताते हैं शादियां सीमित होने से खरीदी कम है। क्लॉथ मार्केट अध्यक्ष हंसराज जैन कहते हैं ग्राहकी कम है।

फुटवियर- 40%
जवाहर मार्ग के कारोबारी गिरीश दादवानी बताते हैं दूल्हा-दुल्हन के हिसाब से फुटवेयर की मांग बढ़ी है। एक माह में पुरानी रफ्तार पकड़ लेंगे।

होटल-रेस्त्रां- 50%
कारोबार 40-50% शुरू। रेस्त्रां में ग्राहकों ने जाना शुरू कर दिया है। एसो. के अध्यक्ष सुमित सूरी के अनुसार बुकिंग भी आने लगी है।

फर्नीचर, सेनेटरी- 40% प्लायवुड एसो. के पूर्व अध्यक्ष एन बाफना बताते हैं वे ही सामान लेने आ रहे जिनके काम अधूरे थे। नया काम शुरू होने पर मांग बढ़ेगी।

लोहा, सरिया- 70%
रियल एस्टेट में काम शुरू होने से मांग बढ़ गई है। इल्वा अध्यक्ष आमिर इंजीनियरवाला बताते हैं कि बारिश के पहले काम की मांग है।

मिठाई-नमकीन- 80%
एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास जैन बताते हैं 80% कारोबार लौट आया है। बड़े आयोजन होने पर कारोबार पूरी रफ्तार से चलेगा

Exit mobile version