गुजरात के वडोदरा की हरणी मोटनाथ झील में बच्चों को ले जा रही एक नाव पलट गई। वड़ोदरा पुलिस ने बताया कि हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 12 बच्चे और दो शिक्षक शामिल हैं। नाव में 27 बच्चे सवार थे, जोकि पिकनिक मनाने आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दुर्घटना पर शोक जताया है।
जानकारी के मुताबिक, वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के 23 बच्चे और चार शिक्षक पिकनिक मनाने के लिए हरणी झील गए थे। लोगों का कहना है कि सेल्फी लेने के लिए सभी बच्चे और शिक्षक नाव में एक ओर पहुंच गए। इससे नाव बेकाबू होकर पलट गई। नाव में सवार बच्चे और शिक्षकों ने लाइफ जैकेट भी नहीं पहनी थी। उनकी आवाज सुनकल आस-पास के लोग बचाने के लिए दौड़े। जब तक बचाव और राहत टीमें वहां पहुंची तब तक कई बच्चों को बचाया जा चुका था। बचाव और राहत कार्य में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ) और फायर ब्रिगेड के साथ ही अन्य एजेंसियों को भी लगाया गया।
#WATCH | Gujarat: A boat carrying children capsized in Vadodara’s Harni Motnath Lake. Rescue operations underway. pic.twitter.com/gC07EROBkh
— ANI (@ANI) January 18, 2024
वडोदरा के जिला कलेक्टर एबी गोर ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नाव पर 27 बच्चे थे। वडोदरा के जिलाधिकारी एबी गौड़ ने बताया कि नाव की क्षमता 16 लोगों की थी लेकिन इसमें 27 लोग सवार थे। हादसे के बाद बचाए गए बच्चों और शिक्षकों को जाह्नवी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि हम अन्य लोगों का पता लगाने और उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
गुजरात के शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर ने भी इस हादसे पर दुख जताया और कहा कि मुझे अभी पता चला है कि स्कूली छात्रों को ले जा रही एक नाव झील में पलट जाने से छह बच्चों की मौत हो गई। बचाव अभियान जारी है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और अग्निशमन कर्मी अन्य एजेंसियों के साथ बच्चों को खोजने में लगे हैं। वहीं, वडोदरा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी पार्थ ब्रह्मभट्ट ने कहा कि स्कूली छात्रों यहां पिकनिक मनाने आए थे। दोपहर में जब वे नाव पर सवार होकर हरनी झील में थे तभी वह पलट गई। अग्निशमन विभाग ने अब तक सात छात्रों को बचा लिया है, जबकि लापता छात्रों की तलाश जारी है।
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मैं वडोदरा की हरणी झील में नाव पलटने से हुई जनहानि से दुखी हूं। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव मदद कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की और हर घायल को 50 हजार रुपये की मदद की जाएगी।
भूपेंद्र पटेल बोले- हादसा हृदय विदारक
वहीं, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि हादसा अत्यंत हृदय विदारक है। मैं मृत मासूमों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। भगवान उन्हें दु:ख सहने की शक्ति दें।
मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मदद देगी गुजरात सरकार
हादसे के बाद गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल वडोदरा के उस अस्पताल पहुंचे जहां नाव पलटने की घटना से बचाए गए लोगों को भर्ती कराया गया है। वहां उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इससे पहले वे घटनास्थल पर भी पहुंचे थे। उन्होंनेहादसे में प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की मदद देने की घोषणा की है।
Gujarat CM Bhupendra Patel speaks with the people injured in the Vadodara boat capsize incident, at the hospital where they have been admitted. https://t.co/R3O8dRyi4b pic.twitter.com/UYopuk2H2I— ANI (@ANI) January 18, 2024
कांग्रेस प्रमुख ने छात्रों की मौत पर जताया दुख
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी छात्रों और शिक्षकों की मौत पर दुख व्यक्त किया। साथ ही उन्होंनेराज्य सरकार से दुर्घटना के बाद लापता लोगों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा। उन्होंने एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में कहा, “इस दुर्घटना में अभी भी कई छात्रों के लापता होने की खबर है। गुजरात सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई जाए और छात्रों की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए।” खड़गे ने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।