Site icon अग्नि आलोक

राजस्थान में कांग्रेस के 156 प्रत्याशी घोषित:पायलट समर्थक सहित 7 MLA के टिकट काटे

Share

जयपुरराजस्थान में कांग्रेस ने मंगलवार देर रात पांचवी सूची जारी की है। इस सूची में पांच उम्मीदवार घोषित किए हैं। कांग्रेस 200 में से अब तक 156 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। पांचवी सूची में फुलेरा से विद्याधर चौधरी, जैसलमेर में रूपाराम मेघवाल, पोकरण से शाले मोहम्मद, आंसीद से हगामी लाल मेवाड़ा और जहाजपुर से धीरज गुर्जर को मैदान में उतारा है।

चौथी सूची में 56 उम्मीदवार घोषित
बता दें कि कांग्रेस ने मंगलवार शाम को चौथी सूची जारी कर 56 उम्मीदवार घोषित किए हैं। इस सूची में 8 विधायकों के टिकट काटे गए हैं तथा 10 विधायकों को फिर मौका दिया है। टिकट कटने वालों में कांग्रेस के 6 विधायकों के अलावा तिजारा से बसपा विधायक संदीप यादव और गंगानगर से निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़ भी शामिल हैं। 2 बसपा से आए और 2 निर्दलीय विधायक को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

इनका काटा टिकट

कांग्रेस की पहले आई तीन सूचियों में दो विधायकों के टिकट काटे गए थे, लेकिन उनके परिवार में ही दिए गए। लेकिन चौथी सूची में 6 और कांग्रेस विधायकों के टिकट काटे गए हैं। कांग्रेस विधायकों में सांगोद से भरतसिंह कुंदनपुर, बसेड़ी से खिलाड़ी लाल बैरवा, हिण्डौन से भरोसीलाल जाटव, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से जौहरीलाल मीणा, कठूमर से बाबूलाल बैरवा और बिलाड़ा से हीरालाल का टिकट काटा गया है। तिजारा में बसपा विधायक संदीप यादव की जगह मुस्लिम चेहरे के रूप में इमरान खान को टिकट दिया है।

कांग्रेस एआईसीसी प्रवक्ता गौरव वल्लभ को राजस्थान लेकर आई है। उन्हें उदयपुर से उम्मीदवार बनाया है। बसपा से कांग्रेस में आए नदबई विधायक जोगेन्द्र अवाना और किशनगढ़बास विधायक दीपचंद खैरिया को भी कांग्रेस ने टिकट दिया है। इसी तरह निर्दलीय थानागाजी से विधायक कांति प्रसाद मीणा और खंडेला विधायक महादेव सिंह खंडेला को टिकट दिया है।

देखें चौथी और पांचवी सूची
फुलेरा – विद्याधर चौधरी
जैसलमेर – रूपाराम मेघवाल
पोकरण -शाले मोहम्मद
आंसीद – हगामी लाल मेवाड़ा
जहाजपुर – धीरज गुर्जर
गंगानगर- अंकुर मंगलानी
रायसिंहनगर- सोहन लाल नायक
अनूपगढ़- शिमला देवी नायक
पीलीबंगा – विनोद गोठवाल
बीकानेर पूर्व- यशपाल गहलोत
लूणकरनसर- डॉ. राजेंद्र मूंड
चूरू- रफीक मंडेलिया
खंडेला- महादेव सिंह
श्रीमाधोपुर-दीपेन्द्र सिंह
तिजारा-इमरान खान
किशनगढ़ बास-दीपचंद खेरिया
बहरोड़- संजय यादव
थानागाजी- कांति प्रसाद मीना
राजगढ़-लक्ष्मणगढ़- मांगीलाल मीना
कठूमर – संजना जाटव
नदबई- जोगेंद्र अवाना
बयाना – अमर सिंह जाटव
बसेड़ी- संजय कुमार जाटव
हिंडौन- अनिता जाटव
बामनवास – इंद्रा मीणा
निवाई- प्रशांत बैरवा
किशनगढ़- विकास चौधरी
अजमेर दक्षिण- द्रौपदी कोली
नसीराबाद- शिव प्रकाश गुर्जर
ब्यावर- पारस जैन
मकराना- जाकिर हुसैन गेसावत
जैतारण- सुरेंद्र गोयल
पाली- भीमराज भाटी
बाली- बद्री राम जाखड़
भोपालगढ़ – गीता बरवार
बिलाड़ा- मोहन लाल कटारिया
शिव- अमीन खान
सिवाना-मानवेंद्र सिंह
चौहटन- पदमाराम मेघवाल
जालोर- रमिला मेघवाल
भीनमाल- डॉ समरजीत सिंह
रानीवाड़ा- रतन देवासी
पिंडवाड़ा-आबू – लीलाराम गरासिया
गोगुंदा- डॉ. मांगीलाल गरासिया
उदयपुर ग्रामीण- डॉ. विवेक कटारा
उदयपुर- गौरव वल्लभ
धरियावद- नगराज मीना
आसपुर- राकेश रोत
सागवाड़ा – कैलाश कुमार भील
गढ़ी – शंकर लाल चरपोटा
कपासन – शंकर लाल बैरवा
बेगूं- राजेंद्र सिंह बिधूड़ी
बड़ी सादड़ी- बद्री लाल जाट
कुम्भलगढ़- योगेन्द्र सिंह परमार
राजसमंद- नारायण सिंह भाटी
बूंदी- हरिमोहन शर्मा
सांगोद-भानु प्रताप सिंह
छबड़ा- करण सिंह राठौड़
डग- चेतराज गहलोत
खानपुर- सुरेश गुर्जर
मनोहर थाना- नेमीचंद मीना

Exit mobile version