Site icon अग्नि आलोक

172 वाला शेयर 2871 रुपये का हुआ

Share

नई दिल्ली. स्टॉक मार्केट निवेशकों के लिए धैर्य एक बहुत बड़ा गुण माना गया है. शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक सिर्फ खरीदने बेचने से पैसे नहीं बनते बल्कि धैर्य बनाए रखने से पैसे बनते हैं. इन दिनों कई मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इन स्टॉक ने निवेशकों को निवेश की कीमत के बदले कई गुना रिटर्न दिया है.

हम बात कर रहे हैं मास्टेक लिमिटेड की. मास्टेक लिमिटेड का स्टॉक मात्र 1.5 सालों में 1,500% से ज्यादा बढ़ गया है.

1.5 साल में स्टॉक की कीमत हुई 172 रुपये से 2871 रुपये
27 मार्च, 2020 को 172.35 रुपये पर बंद हुआ स्टॉक आज बढ़कर 2,871 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,565% की बढ़त थी. पिछले साल 27 मार्च को मास्टेक के शेयरों में निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम आज 16.65 लाख रुपये हो जाती. इसकी तुलना में इस दौरान सेंसेक्स 102.43 फीसदी चढ़ा है.
यह मिड कैप स्टॉक आज बीएसई पर 2,871 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया. लगातार 3 दिन की गिरावट के बाद शेयर में तेजी आई है. मास्टेक शेयर 100 दिन और 200 दिन की मूविंग एवरेज से अधिक लेकिन 5 दिन, 20 दिन और 50 दिन की मूविंग एवरेज से कम कारोबार कर रहा है. फर्म के कुल 5,065 शेयरों ने बीएसई पर 1.47 करोड़ रुपये का कारोबार किया.

जानिए क्या कहते हैं ब्रोकरेज
बीएसई पर आईटी फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 8,375 करोड़ रुपये हो गया. इस साल की शुरुआत से आईटी शेयर 148.04% बढ़ा है और एक साल में 217.43 फीसदी चढ़ गया है. एक महीने में शेयर में 8.65 फीसदी की गिरावट आई है. 19 अक्टूबर, 2021 को स्टॉक 52-सप्ताह के उच्च स्तर 3,666 रुपये पर पहुंच गया. ब्रोकरेज ने कहा कि मास्टेक शेयर की कीमत मौजूदा बाजार मूल्य से 3,300 रुपये प्रति शेयर तक चढ़ने की संभावना है.

Exit mobile version