Site icon अग्नि आलोक

देशभर में 1 महीने के भीतर होंगी 25 लाख शादियां, 3 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा का होगा कारोबार: CAIT

Share

नई दिल्‍ली. दिवाली पर हुए शानदार कारोबार से उत्साहित दिल्ली समेत देशभर के व्यापारी अब शादियों के लिए बिक्री की तैयारियों में जुट गए हैं. कारोबारियों को उम्मीद है कि 14 नवंबर 2021 को देव उठान एकादशी के साथ 13 दिसंबर 2021 तक के एक महीने के भीतर देशभर में करीब 25 लाख शादियों होंगी. इससे शादी-ब्‍याह के सीजन में करीब 3 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा का कारोबार होगा. कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) का दावा है कि इस दौरान अकेले दिल्ली में 1.5 लाख से ज्यादा शादियोंहोंगी. इससे दिल्ली में ही करीब 50 हजार करोड़ रुपये के कारोबार की उम्‍मीद है.

कैट की आध्यात्मिक व वैदिक ज्ञान कमेटी के चेयरमैन आचार्य दुर्गेश तारे ने बताया कि नवंबर महीने में शादी का शुभ मुहूर्त 14, 28, 29, 30 और दिसंबर में 1, 6, 7, 8, 9, 11, 12, 13 को है. इसके बाद 14 जनवरी 2022 से मांगलिक कार्य फिर शुरू होंगे. कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि शादियों के सीजन के अच्छे कारोबार की उम्‍मीदों को देखते हुए देशभर के व्यापारियों ने तैयारियां कर ली हैं. उन्होंने बताया कि हर शादी का करीब 20 फीसदी खर्च वधु पक्ष को जाता है, जबकि 80 फीसदी खर्च शादी कराने में काम करने वाली तीसरी एजेंसियों को जाता है.विज्ञापन

शादियों में किसको मिलता है काम और कमाई का मौका
भरतिया व खंडेलवाल ने बताया कि शादियों के सीजन से पहले घरों की मरम्मत, पेंट, ज्वेलरी, साड़ियां, लहंगे-चुन्‍नी, रेडीमेड गारमेंट्स, कपड़े, फुटवियर, शादी के कार्ड, ड्राई फ्रूट, मिठाइयां, फल, पूजा का सामान, किराना, खाद्यान्‍न, डेकोरेशन आइटम्स, बिजली का सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहार में देने वाली वस्तुओं का व्यापार बड़ी मात्रा में होता है.

कैट ने कहा कि दिल्ली समेत देशभर में बैंक्वेट हॉल, होटल, खुले लॉन, फार्म हाउस पूरी तरह तैयार हैं. हर शादी में टेंट, डेकोरेटर, फूल की सजावट करने वाले, क्रॉकरी, कैटरिंग सर्विस, ट्रेवल सर्विस, कैब सर्विस, स्वागत करने वाले प्रोफेशनल समूह, सब्जी विक्रेता, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर, बैंड-बाजा, आर्केस्ट्रा, घोड़े-बग्घी, लाइट वालों को खूब काम मिलता है.

कैट का दावा, 50 हजार शादियों में खर्च होंगे 1 करोड़ रुपये
कैट ने बताया कि एक महीने के शादी के सीजन में करीब 5 लाख शादियों में से हर शादी में करीब 2 लाख रुपये खर्च होंगे. वहीं, करीब 5 लाख शादियों में हर शादी का खर्च लगभग 5 लाख रुपये होगा. इसके अलावा 10 लाख शादियों में 10 लाख रुपये प्रति शादी, 4 लाख में 25 लाख रुपये, 50 हजार शादियों में करीब 50 लाख रुपये प्रति शादी और 50 हजार शादियों में 1 करोड़ रुपये या उससे ज्‍यादा खर्च होगा. कुल मिलाकर इस एक महीने के शादी के सीजन में करीब 3 लाख करोड़ रुपये का प्रवाह बाजारों में होगा.

Exit mobile version