पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों में सोमवार 7 जून को बिजली गिरने की कई घटनाएं सामने आईं. इन घटनाओं में अब तक कुल 26 लोगों की मौत हो चुकी है. बारिश के दौरान कई लोग जो घरों से बाहर थे, वो बिजली की चपेट में आ गए. इस घटना के बाद पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे का भी ऐलान किया.
बंगाल के कई जिलों में बिजली गिरने की घटना
बिजली गिरने से सबसे ज्यादा मौतें पश्चिम बंगाल के हुगली में हुईं. यहां 11 लोग इसकी चपेट में आए. वहीं मुर्शिदाबाद में 9 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा बांकुरा में 2, ईस्ट और वेस्ट मिदनीपुर में दो-दो लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई.बिजली गिरने से कई लोगों के मौत की खबर आते ही प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, साथ ही उनके परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजे का भी ऐलान किया. पीएम मोदी ने लिखा,
“मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में बिजली गिरने के चलते अपनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि सभी घायल जल्द से जल्द ठीक हों.”
हर साल बिजली गिरने से होती है मौतें
बता दें कि पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में हर साल ऐसे ही बिजली गिरने की घटनाएं होती हैं. इस मौसम में वहां तेज हवाओं के साथ बारिश होती है और बिजली कड़कती है. इसे काल बैसाखी के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि इस दौरान बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो जाती है. हालांकि तमाम लोगों को मौसम खराब होने पर अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जाती है, लेकिन इसके बावजूद कई लोग बिजली की चपेट में आ जाते हैं.