Site icon अग्नि आलोक

 त्योहारी मांग से नवंबर में 3.35 लाख यात्री वाहन बिके

Share

त्योहारों में वाहनों की बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए विनिर्माताओं के उत्पादन एवं आपूर्ति बढ़ाने से नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। इस दौरान कुल 3.35 लाख यात्री वाहन बिके। यह नवंबर, 2022 के 3.22 लाख वाहनों के मुकाबले 3.9 फीसदी अधिक है। मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने कहा, एसयूवी की मांग में लगातार तेजी बनी हुई है। नवंबर में कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी 50 फीसदी से भी अधिक रही। वाहन उद्योग को चालू वित्त वर्ष में 41 लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री की उम्मीद है।

मारुति की छोटी कारों की मांग 45 फीसदी घटी, सिर्फ 278 सियाज बिकीं : मारुति के वाहनों की कुल बिक्री 3.39 फीसदी बढ़कर 1,64,439 इकाई पहुंच गई। हालांकि, कंपनी की छोटी कारों की बिक्री 45.43 फीसदी घटकर 9,959 इकाई रह गई। सियाज की पिछले माह सिर्फ 278 इकाई ही बिक सकी। ह्यूंडई के वाहनों की कुल बिक्री 3 फीसदी बढ़कर 65,801 इकाई पहुंच गई। टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 1.73 फीसदी घटकर 74,172 इकाई रही। हालांकि, ई-यात्री वाहनों की बिक्री 7% बढ़ गई। 

दोपहिया में भी उछाल
बजाज ऑटो की दोपहिया वाहनों की बिक्री 31 फीसदी बढ़कर 4,03,003 इकाई पहुंच गई। टीवीएस मोटर की बिक्री में भी 31 फीसदी और होंडा मोटरसाइकिल में 20 फीसदी तेजी रही।

वाणिज्यिक वाहन
अशोक लीलैंड के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 3 फीसदी बढ़कर 14,053 इकाई पहुंच गई। वीई कमर्शियल व्हीकल्स ने कुल 5,194 वाहन बेचे, जो 5.9 फीसदी अधिक है।

सभी दोपहिया ईवी के लिए होगा अब एक ही चार्जर
आने वाले समय में दोपहिया ईवी के लिए एक ही चार्जर का उपयोग किया जा सकता है। ईवी कंपनियां मिलकर काम कर रही हैं। इस पर एक समिति बनाई जाएगी। इसके बाद इस पर अंतिम फैसला होगा। जिस तरह अभी कुछ मोबाइल फोन के लिए एक ही चार्जर काम कर रहा है, उसी तरह से इस व्यवस्था को लाया जाएगा। अभी तक दोपहिया ईवी को चार्ज करने के लिए कंपनियों का अलग-अलग चार्जर होता है। इससे ग्राहकों को काफी परेशानी होती है। एथर एनर्जी के मुख्य बिजनेस अधिकारी रवनीत फोकेला कहते हैं कि जब एक चार्जर हो जाएगा तो ग्राहक कहीं भी किसी भी कंपनी के चार्जर से वाहन को चार्ज कर सकते हैं। इससे ई-कचरे को कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे ग्राहकों के पैसों की भी बचत होगी।

अप्रैल-अक्तूबर में बिके 4.72 लाख से ज्यादा वाहन
फोकेला ने कहा, अप्रैल से अक्तूबर तक 4.72 लाख ईवी बिके हैं। कंपनियां अब तमाम नए फीचर्स ला रही हैं। इससे महंगे वाले मॉडल की ज्यादा मांग है। कुल बिक्री में 70 फीसदी हिस्सा महंगे स्कूटरों का है। ईवी उद्योग में शीर्ष चार कंपनियों बजाज, ओला, एथर और टीवीएस के पास 80 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है।

Exit mobile version