Site icon अग्नि आलोक

5 साल पहले बुजुर्ग महिला ने कहा था बेटा मदद कर दो, महिला का एक फोन पर टीआई बेटा दौड़ा चला आता है

Share

अपनी मां के लिए तो हर बेटा हमेशा तत्पर है, लेकिन इंदौर के एक थाने में एक बुजुर्ग महिला और टीआई का मां-बेटे रिश्ता बन गया। यह 5 साल बाद भी जारी है। बुजुर्ग महिला का एक फोन पर टीआई बेटा दौड़ा चला आता है। बेटे ने अपनी इस मां को मदर्स डे पर वैक्सीन लगवाकर तोहफा दिया।

पांच साल पहले तुकोगंज थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय महिला सुहासिनी तलवार के साथ एक धोखाधड़ी की घटना हुई थी। उस समय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते वक्त बुजुर्ग की मुलाकात थाना प्रभारी तहजीब काजी से हुई थी। सुहासिनी ने अपनी पीड़ा बताते हुए यह कहा था कि तुम मेरे बेटे समान हो और एक महिला की मदद कर दो। थाना प्रभारी ने मदद कर दी, इसके बाद से दोनों के बीच मां-बेटे का रिश्ता बन गया।

देर रात पहुंचे मिलने
कल देर रात ड्यूटी से लौटते समय अचानक थाना प्रभारी महिला से मिलने पहुंचे। यहां बुजुर्ग महिला ने टीआई का मुंह मीठा कराया और काजी से यह पूछा क्या वैक्सीनेशन खतरनाक तो नहीं है। जिस पर टीआई का कहना था आपने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाया है। मैं कल आपके लिए गाड़ी भेज रहा हूं।

इस मदर डे पर शायद तक हर बेटा अपनी मां को एक अलग तोहफा दे रहा है, लेकिन एक थाना प्रभारी ने अपनी मुंह बोली मां को वैक्सीन का तोहफा देकर एक अनूठी मिसाल पेश की है

Exit mobile version