Site icon अग्नि आलोक

हटाए गए 710 झुग्गीवासियों को मिले फ्लैट

Share

इंदौर। नगर निगम द्वारा पिछले दिनों आरई-2 और अन्नपूर्णा से पश्चिमी रिंग रोड तक बनाई जाने वाली सडक़ को लेकर बड़े पैमाने पर बाधाएं हटाने का काम शुरू किया गया था। इसके तहत कई झुग्गीवासियों के मकान तोड़े गए। इसके बदले उन्हें विभिन्न मल्टियों में 710 फ्लैट आवंटित किए जा चुके हैं और इनमें से कई ने निगम में राशि भी जमा करा दी है। आरई-2 सडक़ के लिए बाधाएं हटाने के लिए निगम अफसर कई बार रहवासियों से चर्चा कर चुके थे, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा था, लेकिन बाद में शांतिनगर, शिवशक्ति नगर और आसपास के रहवासियों को विभिन्न मल्टियों में फ्लैट दिखाए गए, जिस पर वे तैयार हुए और बाद में जैसे-तैसे शिफ्टिंग हो सकी।

पिछले दिनों निगम की टीम ने वहां पहुंचकर न केवल बाधाएं हटार्इं, बल्कि रहवासियों का सामान भी निगम की गाडिय़ों से विभिन्न मल्टियों तक पहुंचाया। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक वहां से 350 से ज्यादा प्रभावितों को अलग-अलग मल्टियों में फ्लैट दिए गए हैं और इनमें से कई लोगों ने निगम में अग्रिम राशि जमा भी करा दी। हालांकि वहां पास की कुछ और बस्तियों के मकान बाधक हैं, जिसके लिए निगम अफसर चर्चा करने में जुटे हैं। अभी और करीब ढाई सौ से ज्यादा मकान हैं, जिन्हें शिफ्ट किया जाना है। इसके अलावा अन्नपूर्णा क्षेत्र से पश्चिमी रिंग रोड तक बनाई जाने वाली 150 फीट चौड़ी सडक़ के लिए पिछले दिनों बाधाएं हटाने का काम शुरू किया गया था और करीब 360 परिवारों को वहां से हटाकर मल्टियों में फ्लैट दिए गए। आने वाले दिनों में दोनों स्थानों पर सडक़ों के काम शुरू कराने की तैयारी है।

Exit mobile version