Site icon अग्नि आलोक

8822 नए कोरोना संक्रमित मिले, बीते तीन माह में एक दिन में सबसे ज्यादा केस

कोरोना
Share

देश में कोरोना केसों में उछाल आता जा रहा है। बुधवार को बीते 24 घंटे में 8822 नए केस मिले हैं। ये पिछले तीन माह में एक दिन में मिले सबसे ज्यादा मामले हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय केस 3089 बढ़कर 53,637 हो गए हैं। हालांकि, दैनिक संक्रमण दर 2 फीसदी ही है। 

15 लोगों ने तोड़ा दम
बुधवार सुबह 8 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 15 लोगों की महामारी से मौत हुई। इसे मिलाकर देश में अब तक कुल 5,24,792 मौतें हो चुकी है। मंगलवार को नए संक्रमितों की संख्या में कमी आई थी। इस दिन 6594 नए संक्रमित मिले थे, लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 50548 हो गई थी। 

संक्रमण दर में उतार चढ़ाव
पिछले कुछ दिनों की बात करें तो मंगलवार को छोड़कर देश में नए संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को 8084 नए मरीज मिले थे। इसी दिन दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर चार माह बाद 3.24 फीसदी तक पहुंच गई थी। इसके पहले 11 फरवरी को संक्रमण दर 3.50 फीसदी दर्ज की गई थी, लेकिन मंगलवार को यह घटकर 2.05  फीसदी रह गई और बुधवार को और घटकर 2 फीसदी पर आ गई।

Exit mobile version