Site icon अग्नि आलोक

*रोज़ी रोटी अधिकार अभियान का 8 वां राष्ट्रीय सम्मेलन 24- 25  26 मई को जयपुर में *

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

 रोज़ी रोटी अधिकार अभियान का 8वां राष्ट्रीय सम्मेलन 24 से 26 मई तक जयपुर में आयोजित किया जाएगा।बीस से अधिक वर्ष पहले यह राष्ट्रीय अभियान 2004 में भोपाल में शुरू हुआ था , और राजस्थान में वर्ष 2000 में ‘अकाल संघर्ष समिति, राजस्थान’ के बैनर तले शुरू हुए रोज़ी रोटी अधिकार आंदोलन को पच्चीस वर्ष पूरे हो रहे हैं। हमें आशा है कि इस सम्मलेयन में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से बड़ी संख्या में प्रतिभागी इस सम्मेलन में शामिल होंगे।

हम आपको जल्द ही रुकने ठहरने की विस्तृत जानकारी देंगे साथ ही तीन दिनों का कार्यक्रम व अन्य गति विधि की जानकारी भी शीग्रह  भेजेंगे |

यह आवश्यक है कि हमें जल्द से जल्द विभिन्न राज्यों और नेटवर्कों से आने वाले प्रतिभागियों की संख्या की जानकारी मिले, ताकि हम रहने, ठहरने खाने  की सही योजना एवं व्यवस्था कर सकें।

कृपया हमें लौटती मेल (8thnationaljaipur@gmail.com) या what’s app के ज़रिए  बताएं कि इस सम्मेलन में कितने प्रतिभागियों के आने की संभावना है।

जो लोग दूर से आ रहे हैं, वे 22 मार्च से अपनी टिकटें की बुकिंग कर लें, ताकि दो महीने पहले ही व्यवस्था हो जाए और वे 23 मई को, यानी सम्मेलन से एक दिन पहले जयपुर पहुंच सकें।

Exit mobile version