इंदौर ।कलोता समाज की प्रतिभावान बालिकाओं को सम्मानित करने के लिए कलोता समाज हुआ संगठन और कलोता दर्पण पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन बड़ा बांगड़दा स्थित समाज की धर्मशाला में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उद्योगपति सुरेश पटेल थे । जबकी विशेष अतिथि राधे श्याम पटेल, दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोती सिंह पटेल आदि थे। कार्यक्रम में दसवीं और बारहवीं में 75% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली 120 से अधिक बालिकाओं को सम्मानित किया गया । वहीं समाज के पहले पायलट बनकर समाज का नाम रोशन करने वाले युवा को भी सम्मानित किया गया । साथ ही उज्जैन ,ओंकारेश्वर व अन्य धार्मिक स्थलों पर समाज की धर्मशालाओं को मूर्त रूप देने वाले ट्रस्टीयों को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का सचालन राम मकवाना और पवन तवर ने किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में इतनी बालिकाओं को सम्मानित करते हुए हम सब दौरांवित हैं की फलोता समाज में भी शिक्षा की और आकर्षण बढ़ रहा है शिक्षा ही देश और समाज के तरक्की का रास्ता दिखाती है निश्चित रूप से आने वाले समय में समाज में और मेघावी युवा तैयार होंगे और वह समाज ही नहीं देश को भी तरक्की के पथ पर ले जाएंगे।
वही समाज के उन बच्चों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में विशेष अंक प्राप्त किया साथ ही समाज के सभी ट्रस्ट के ट्रस्टों का भी युवा संगठन की ओर से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में समाज के पदम सिंह पटेल, राधेश्याम पटेल राहुल पटेल सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।