अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

 इंदौर में नए ट्रैफिक प्लान से जाम, भड़के व्यापारी, आटो ड्राइवर्स बोले हमारे साथ फिर अन्याय

Share

इंदौर में सोमवार से नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। इसके चलते राजवाड़ा से बड़ा गणपति के क्षेत्र में कई रास्तों पर आने जाने की व्यवस्था को बदला गया है। इस नई व्यवस्था के लागू होते ही कई जगह बहुत अधिक जाम लगा। कृष्णपुरा से राजवाड़ा वाले मार्ग पर तो वाहन चालक लंबे समय तक जाम में फंसे रहे। इंदौर का मुख्य व्यापारी क्षेत्र होने की वजह से यहां पर कई व्यापारी भी इस व्यवस्था की वजह से नाराज हैं। वहीं आटो ड्राइवर्स का काम बंद होने से वे भी प्रदर्शन कर रहे हैं। 

क्या हुआ बदलाव
इंदौर में लागू हुए नए ट्रैफिक प्लान की वजह से नंदलालपुरा से लेकर राजमोहल्ला तक और बड़ा गणपति से लेकर कृष्णपुरा छत्री तक वनवे कर दिया गया है। इसमें बीच के मार्गों से लोग आ जा सकते हैं लेकिन बाकि के दोनों मुख्य मार्ग पर लोग सिर्फ वनवे में ही आ सकते हैं। इस व्यवस्था का विरोध भी हो रहा है। 

Indore Traffic Plan changes

नाराज व्यापारियों ने कहा इससे धंधा कम हो जाएगा

व्यापारी बोले इससे कम धंधा होगा
नंदलालपुरा के व्यापारी रमेश दवे और तालिब हुसैन ने  बताया कि यह व्यवस्था बेहतर है। इससे व्यापार में कमी आ सकती है लेकिन बाद में फायदा होगा। वहीं कैलाश सोलंकी, अली अजगर और आनंद का कहना है कि इससे हमारा व्यापार पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। लोग दोनों तरफ से आ सकते थे इसी वजह से वह खरीदारी करने के लिए आते थे अब वे वनवे होने की वजह से घूमकर हमारी दुकान तक नहीं आएंगे। 

Indore Traffic Plan changes

आटो ड्राइवर्स बोले हमारा धंधा खत्म हो गया।

आटो ड्राइवर्स बोले हमारे साथ फिर अन्याय
आटो रिक्शा चालक चेतन कामले, अनिल इंगले और आशीष वर्मा ने बताया की हमारी तो रोजी रोटी ही छिन गई। राजवाड़ा पर बने इनके आटो स्टैंड को भी हटा दिया गया है। ये अपने आटो राजवाड़ा से बड़ा गणपति की ओर ले जाते थे लेकिन यह रास्ता अब वनवे हो गया है। इनका कहना है कि इस स्टैंड पर बड़ी संख्या में आटो चालक हैं और अब वे अपना घर कैसे चलाएंगे। 

Indore Traffic Plan changes

राजवाड़ा से कृष्णपुरा छत्री पर लगा जाम

जाम भी बहुत लगा
नई व्यवस्था आते ही जाम बढ़ गया। कृष्णपुरा छत्री से लेकर राजवाड़ा तक लंबे समय तक जाम लगा रहा। दो तरफा रास्तों के बंद होने से कुछ रास्तों पर बोझ बढ़ा और कई जगह जाम की स्थिति बनी। हालांकि अभी महापौर और कलेक्टर ने साफ किया है कि यह व्यवस्था प्रयोग के तौर पर की गई है। यदि सफल रही तो एक सप्ताह के बाद में बढ़ाई जाएगी। 

सात दिन बाद तय करेंगे परिणाम
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि ट्रैफिक सुधार के लिए यह बदलाव किया है। सात दिन के बाद तय करेंगे कि इसे पूरी तरह से लागू करना है या नहीं। इस बदलाव से मध्य क्षेत्र में लोगों को नया अनुभव मिलेगा। महापौर ने कहा कि हम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी तेज करेंगे। शहर के ट्रैफिक में नंबर वन बनाने का लक्ष्य है और इसके लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे। 

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें