अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

शिवराज का दर्द छलका, बोले-सीएम है तो चरण भी कमल के समान

Share

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाजपा के बैनर पोस्टर से फोटो गायब होने पर दर्द छलका है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो भोपाल के नीलबड़ स्थित ब्रह्माकुमारी सुख शांति भवन के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का है। जिसमें पूर्व सीएम रविवार को शामिल हुए। वीडियो में पूर्व सीएम कह रहे हैं कि जीवन में जब हम लक्ष्य तय कर दूसरों के लिए काम करते हैं तो जिंदगी आनंद से भर जाती है।

मैं लगातार काम कर रहा हूं, ये अच्छा हुआ कि राजनीति से हटकर काम करने का मौका भी थोड़ा मिल रहा है। राजनीति में भी बहुत अच्छे समर्पित कार्यकर्ता हैं। मोदीजी जैसे नेता हैं, जो देश के लिए जीते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो रंग देखते हैं। शिवराज ने कहा कि आप मुख्यमंत्री हैं तो भाई साहब आपके चरण भी कमल के समान हैं, बाद में नहीं रहे तो होर्डिंग से फोटो ऐसे गायब होते हैं जैसे गधे के सिर से सींग। यह बड़ा मजेदार क्षेत्र है।पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में कहा कि आप मुख्यमंत्री हैं तो भाई साहब आपके चरण भी कमल के समान हैं, बाद में नहीं रहे तो होर्डिंग से फोटो ऐसे गायब होते हैं जैसे गधे के सिर से सींग।

‘लाड़ली बहना मेरे लिए वोट का साधन नहीं’ 
शिवराज ने कहा कि लाड़ली बहना मेरे लिए वोट का साधन नहीं है। गरीब बहन के जीवन में कष्ट को मैं जानता हूं, इसलिए उनके आत्मसम्मान, स्वाभिमान के लिए योजना बनाई। अब मेरा लक्ष्य लाड़ली बहना को लखपति बनाना है। इसके लिए भी बहनों का आशीर्वाद चाहिए। इसके लिए स्वसहायता समूहों का जाल बिछाएंगे, कोई जरूरी नहीं है सीएम के रूप में ही काम करें। समाजसेवी के रूप में भी काम करेंगे। इतना बड़ा नेटवर्क खड़ा करेंगे, बहनों में जागरूकता, उनकी ट्रेनिंग सहित अन्य गतिविधियों चलाएंगे। पार्टी जितना काम कहेंगी, उसके अलावा महिला सशक्तिकरण, बहनों को लखपति बनाने का काम करेंगे।

इन अतिथियों ने भी अपनी बात रखी 
शिवराज यहां बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मोटिवेशनल स्पीकर बीके अनसूया दीदी दिल्ली, सुख शांति भवन की डायरेक्टर नीता दीदी, विधानसभा के मुख्य सचिव अवधेश प्रताप सिंह, आरजीपीवी के वाइस चांसलर सुनील गुप्ता ने भी अपनी बात रखी।

‘ढोल बजाएं, ताशे बजाएं, कोई रोकगा तो हम देख लेंगे’
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को भैरूंदा में थे। यहां डीजे, बैंड और ढोल-ताशों के संचालक सरकार के कोलाहल ‎नियंत्रण नियम को लेकर शिवराज से मिले। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ‎आप बैंड बजाएं, ढोल बजाएं, ताशे ‎बजाएं, कोई रोकेगा तो हम देख लेंगे।‎ पूर्व सीएम के इस बयान के बाद ‎बैंड-बाजा संचालकों में खुशी देखने ‎को मिली।  

एक दिन पहले शिवराज से मिलने आए थे डीजे ‎संचालक
बता दें कि इस घटनाक्रम से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को ‎बुदनी विधानसभा क्षेत्र के डीजे ‎संचालक भोपाल स्थित 74 बंगला पूर्व‎ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलने ‎पहुंचे थे। जहां उन्होंने सरकार के ‎लगाए गए प्रतिबंध से रोजी-रोटी छीनने ‎और उनके बेरोजगार होने की बात‎ कही थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने इन्हें‎ आश्वस्त भी किया था कि आपके साथ‎ कोई अन्याय नहीं होगा। डीजे‎ संचालकों के मुताबिक, उनकी मांग के‎ बाद पूर्व सीएम ने कलेक्टर से‎ मोबाइल पर बात भी की थी।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें