भोपाल: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अब एक्शन में आ गई है। मध्यप्रदेश में बड़े नेताओं के दौरे को लेकर रणनीति बन रही है वहीं, दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव को लगातार समीक्षा बैठकें शुरू हो गई हैं। गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए। जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव वाली रणनीति अपनाते हुए बीजेपी लोकसभा चुनाव में भी आचार संहिता लगने से पहले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। वीडी शर्मा ने कहा कि अब हमें विधानसभा चुनाव में जीत की खुमारी से बाहर आना है। उन्होंने कहा कि अब हर दिन हमें टारगेट को पूरा करना है। पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए वीडी शर्मा ने कहा- “आने वाले 100 दिन अब पार्टी को दो।”
सीएम भी बैठक में हुए शामिल
प्रदेश ऑफिस में आयोजित बैठक में सीएम मोहन यादव भी शामिल हुए। जानकारी के अनुसार, इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन किया गया। सूत्रों के अनुसार, बैठक में फैसला लिया गया है कि पार्टी कुछ विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा तय समय से पहले कर सकती है। जिन सीटों पर चर्चा हुई है। उनमें होशंगाबाद, नरसिंहपुर, मुरैना, सीधी और छिंदवाड़ा शामिल हैं।
छिंदवाड़ा पर विशेष फोकस
2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी का विशेष फोकस छिंदवाड़ा सीट है। यह सीट कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ का गढ़ है। अभी कांग्रेस के नकुलनाथ यहां से सांसद हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी केवल छिंदवाड़ा सीट ही नहीं जीत पाई थी। वहीं, विधानसभा चुनाव में भी छिंदवाड़ा जिले की सभी सीटें कांग्रेस ने जीत हासिल की थी।
हले क्यों घोषित हो सकते हैं नाम
बीजेपी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पहले इसलिए कर सकती है ताकि उम्मीदवार को समय मिल सके। इसके साथ ही बगावती सुरों को भी समय रहते मना लिया जाए। इस बार चार सांसद विधायक बने हैं ऐसे में पार्टी उन सीटों पर भी पहले उम्मीदवार घोषित कर सकती है। मुरैना लोकसभा सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, जबलपुर लोकसभा सीट से राकेश सिंह, होशंगाबाद से राव उदय प्रताप सिंह, सीधी से रीति पाठक और दमोह सीट से प्रहलाद सिंह पटेल विधानसभा का चुनाव जीतकर राज्य में मंत्री बने हैं।