Site icon अग्नि आलोक

बंगाल में हिंसा की घटनाओं का जायजा लेने के लिए 4 सांसदों की टीम करेगी दौरा

Share

पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई राजनीतिक हिंसा की घटनाओं का जायजा लेने के लिए बीजेपी की सेंट्रल टीम पश्चिम बंगाल का दौरा करेगी. इसके लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. चार सांसदों की टीम स्थिति का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौंपेगी. इस टीम का संयोजक सांसद विप्लब देब को बनाया गया है. विप्लब के अलावा इस 4 सदस्यीय टीम में रविशंकर प्रसाद, बृजलाल और कविता पाटीदार शामिल हैं.

बीजेपी की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में हाल ही में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. पश्चिम बंगाल को छोड़कर कहीं भी राजनीतिक हिंसा की कोई घटना नहीं हुई. पश्चिम बंगाल ही एकमात्र ऐसा राज्य है जो चुनाव के बाद हिंसा की चपेट में है, जैसा कि हमने वहां 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद देखा था.

Exit mobile version