देपालपुर। इंदौर सहकारी दुग्ध संघ द्वारा देपालपुर क्षेत्र की दुग्ध समितियों के दुध उत्पादक कृषकों को पशु पालन की नवीन तकनीक का अध्ययन करने के लिए राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड के मेहसाणा में स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर एवं देव दर्शन हेतु सात दिवसीय अध्ययन भ्रमण यात्रा पर गुजरात ले जाया गया हैं। यात्रा की शुरुआत देपालपुर नगर के श्री 24 अवतार मंदिर स्थित कृषि उपज मंडी से दुग्ध संघ अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल, पूर्व आईपीसी बैंक अध्यक्ष उमानारायण पटेल, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गोपालसिंह चौधरी, पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष उमरावसिंह मौर्य,श्री प्रहलाद सिंह पटेल संचालक दुग्ध संघ, पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष भुवानसिंह पंवार, भाजपा नेता चिंटू वर्मा, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि गुमानसिंह श्री अंतरसिंह राठौर पंवार,डॉ ओ पी झा महाप्रबंधक क्षेत्र संचालन, श्री आर पी एस भाटिया सहायक महाप्रबंधक, श्री पी एस भाटिया प्रबंधक द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इंदौर दुग्ध संघ अध्यक्ष मोतिसिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि इंदौर दुग्ध संघ द्वारा दुध उत्पादक कृषकों को सात दिवसीय अध्ययन गुजरात भ्रमण पर ले जाया जाता है। परंतु 2 वर्षों से कोरोनो काल के चलते यह भ्रमण नहीं हो पाया था। पुनः इंदौर दुग्ध संघ द्वारा अध्ययन गुजरात भ्रमण यात्रा शुरू की गई है। सदस्यों को मेहसाणा में एन डी डी बी के प्रशिक्षण केन्द्र पर पशु पालन के संबंध में प्रशिक्षण के साथ मेहसाणा डेयरी प्लांट ,बनास पालनपुर डेयरी प्लांट ,प्रगतिशील दुग्ध समिति, उन्नत डेयरी फार्म पर विजिट के साथ अंबा जी, चोटीला माताजी ,डाकोर जी, द्वारका ,नागेश्वर महादेव मंदिर सुदामा मंदिर, नक्षत्र मंदिर, सोमनाथ महादेव, गीर जंगल सांरगपुर हनुमान जी, पावागढ़ वाली माता के दर्शन चारभुजा होते हुए यात्रा पुनः प्रारंभ स्थल पहुंचेगी। भ्रमण दल का नेतृत्व श्री ओम प्रकाश सोनी प्रबन्धक क्षेत्र संचालन, श्री शिवनारायण बड़वा या सहायक पर्यवेक्षक कर रहे है।