बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में बीती रात मौत ने बहाना ढूंढ कर पिता पुत्र समेत चार मजदूरों की जान ले ली। मिर्ची से भरा ट्रक गाय को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे जा रहे बाइक पर पलट गया।
सेंधवा शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि बीती रात करीब 1:00 बजे शहर से गुजर रहे पुराने आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिर्ची से भरा ट्रक जा रहा था। अचानक गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने एक गाय आ गयी। ट्रक ने गाय को टक्कर मार दी और असंतुलित हो गया। सड़क किनारे एक बाइक से जा रहे चार आदिवासी जब तक कुछ समझ पाते, ट्रक उन पर जा गिरा। वे चारों ट्रक के नीचे दब गए। हाइड्रा मशीन से ट्रक को लिफ्ट किया गया तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। उधर गाय ने भी दम तोड़ दिया।
चारों मृतकों की पहचान रिगनियां मेहता 40, उसका पुत्र जितेंद्र मेहता 18, बबलू मेहता 17 और श्यामलाल मेहता 35 साल के रूप में हुई है। वे ग्राम साली कला के निवासी थे और कल रात सेंधवा स्थित कॉटन जिनिंग फैक्ट्री में काम करके घर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रक पानसेमल क्षेत्र के दोंदवाड़ा से हरी मिर्च लेकर इंदौर जा रहा था। ट्रक चालक और सह चालक मौके से फरार हो गए। घटना के चलते रोड पर जाम लग गया था, जिसे करीब 2 घंटे बाद हटाया जा सका।
चारों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। शवों को सेंधवा के शासकीय सिविल अस्पताल भेजा गया। बड़वानी जिले के सबसे बड़े कस्बे सेंधवा में आए दिन भारी वाहनों के प्रवेश के चलते दुर्घटना होती है। इसके संबंध में फरवरी 2023 में आदेश निकाला गया था, जिसके तहत सुबह 9:00 से रात के 8:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था। हालांकि इस आदेश का पालन नहीं हो पा रहा है।