Site icon अग्नि आलोक

स्वाति मालीवाल को AAP ने बनाया राज्यसभा कैंडिडेट, संजय सिंह जेल से भरेंगे नामांकन

Share

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपने राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। AAP ने इस बार दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। संजय सिंह और एनडी गुप्ता अपने दूसरे कार्यकाल नामांकन भरेंगे। DWC की अध्यक्ष स्वाति मालीवार को आम आदमी पार्टी ने सुशील कुमार गुप्ता की जगह उम्मीदवार बनाया है। AAP की पॉलिटिकल कमेटी ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है। बता दें कि राज्यसभा सांसद के लिए 19 जनवरी को दिल्ली में चुनाव होने हैं।

दो उम्मीदवारों को दुबारा मौका

बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली कमेटी ने अपने दो सासंदों संजय सिंह और एनडी गुप्ता को दुबारा चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि सुशील कुमार गुप्ता को हरियाणा की चुनावी राजनीति पर फोकस करने के लिए कहा गया है। AAP ने अपने बयान में कहा, “सुशील कुमार गुप्ता ने हरियाणा के चुनाव में सक्रिय रूप से शामिल होने की अपनी आकांक्षा व्यक्त की है और हम इस रास्ते पर आगे बढ़ने के उनके फैसले का सम्मान करते हैं।”

जेल से नामांकन करेंगे संजय सिंह

मालूम हो कि आप नेता संजय सिंह इस समय दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में जेल में बंद हैं। ऐसे में कोर्ट ने उन्हें जेल से ही नामांकन पत्र भरने की इजाजत दे दी है। संजय सिंह जेल से ही दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करेंगे। मालूम हो कि आप नेता संजय सिंह इस समय दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में जेल में बंद हैं। ऐसे में कोर्ट ने उन्हें जेल से ही नामांकन पत्र भरने की इजाजत दे दी है। संजय सिंह जेल से ही दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करेंगे। वहीं, स्वाति मालीवाल पहली बार सांसद के लिए नामांकन करेंगी।

Exit mobile version