अग्नि आलोक

अभा. शांति एवं एकजुटता संगठन ने मानव शृंखला बनाकर तख्तियों पर प्रदर्शित किए शांति के संदेश

Share

शफी शेख.इंदौर

युद्ध की विभीषिका एवं इसके सामाजिक, आर्थिक दुष्परिणामों की ओर ध्यान आकर्षित करने तथा विश्व में शांति एवं सद्भाव के पक्ष में शांति प्रिय ताकतों को एकजुट करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 1 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय युद्ध विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संगठन की इंदौर इकाई ने शुक्रवार को रीगल चौराहे पर मानव शृंखला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने विश्व के तमाम देशों के बढ़ते रक्षा खर्चों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि विध्वंसक हथियारों के लगातार उत्पादन एवं संग्रहण से संपूर्ण मानव जाति के लिए खतरा पैदा हो गया है। अंतर-साम्राज्यवादी शत्रुता लगातार बढ़ती जा रही है, सशस्त्र संघर्ष जारी हैं और तीव्र होते जा रहे हैं, जो कि विश्व शांति के लिए गंभीर ख़तरे हैं । दूसरी ओर सरकारों द्वारा समावेशी विकास के लिए आवश्यक शिक्षा, स्वास्थ्य गरीबी उन्मूलन एवं रोजगार पैदा करने वाले मदों के बजट एवं अनुदानों में लगातार कटौती की जा रही है।

विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की बर्बादी

वक्ताओं ने कहा कि आज सक्षम राष्ट्र प्राकृतिक संसाधनों, खनिज एवं तेल भंडारों पर कब्ज़ा करने एवं अपने साम्राज्यवादी मंसूबों को लेकर विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को लगातार बर्बाद करने पर तुले हैं। लीबिया, अफगानिस्तान, सीरिया, फिलिस्तीन, वेनेजुएला, इराक, यूक्रेन जैसे देशों की अर्थव्यवस्थाओं को लगातार हिंसा और युद्ध में झोंक कर बर्बाद किया जा रहा है। वक्ताओं ने मांग की कि दुनिया में हिंसा, आतंक, युद्ध एवं उसके बहाने हथियारों का व्यापार बंद किया जाए एवं सरकार आम जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति एवं समावेशी विकास की जरूरतों पर ध्यान दें। नाटो और सभी सैन्य गठबंधनों को भंग करने, परमाणु हथियारों के पूर्ण उन्मूलन और सभी राष्ट्रों की स्वतंत्रता और संप्रभुता के सम्मान की मांग की।

कार्यक्रम में रामबाबू अग्रवाल, श्याम सुंदर यादव, रुद्रपाल यादव, अनिल त्रिवेदी, दिलीप वाघेला, विनीत तिवारी, राहुल निहोरे, अरविन्द पोरवाल, चुन्नीलाल वाधवानी, रामदेव सायदिवाल, सुनील चंद्रन , विजय दलाल, बीएस सोलंकी, रामस्वरूप मंत्री, हरनाम सिंह, सारिका श्रीवास्तव, शफी शेख सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Exit mobile version