अग्नि आलोक

अभिषेक बच्चन बर्थडे: दुबई में विला, स्पोर्ट्स टीम के मालिक, फिर भी पापा से कमाई में इतने पीछे हैं 

Share

अभिषेक बच्चन 5 फरवरी को अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा, तब हर किसी ने उनकी तुलना बॉलीवुड के शहंशाह और उनके पिता अमिताभ बच्चन से की। ये उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। फिर भी अपने हुनर के दम पर खुद

का नाम कमाया और शोहरत हासिल की। साथ ही खुद का एम्पायर भी खड़ा किया। उनके पास दुबई में करोड़ों रुपयों के विला से लेकर खुद की स्पोर्ट्स टीम हैं। आइये जानते हैं उनकी नेटवर्थ और महंगी चीजों के कलेक्शन के बारे में।

Abhishek Bachchan और उनकी वाइफ ऐश्वर्या राय बच्चन का खुद का विला है, जोकि दुबई में है। इसकी कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जाती है। इस विला में लग्जूरियस लिविंग रूम, मिनी थिएटर और पर्सनल गोल्फ कोर्स भी है।

कबड्डी टीम के हैं मालिक

प्रो-कबड्डी लीग में अभिषेक जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के मालिक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टीम पर 100 करोड़ से ज्यादा खर्च हुए हैं।

करोड़ों की फुटबॉल टीम भी

अभिषेक को फुटबॉल मैच में भी बहुत दिलचस्पी है। वो इंडियन फुटबॉल क्लब चेन्नईन FC के सह-मालिक हैं। इसकी कीमत 30 करोड़ से ज्यादा है।

जूनियर बच्चन महंगी कारों के भी शौकीन हैं। उनके पास महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है। वो स्वैंकी ऑडी 8L के मालिक हैं, जिसकी कीमत 1.35 करोड़ है। उनके पास मर्सिडीज बेन्ज- S क्लास S500 है, जो 1.40 करोड़ से ज्यादा की है।

नेटवर्थ में पापा से बहुत पीछे हैं जूनियर बच्चन

नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक हर महीने 2 करोड़ रुपये कमाते हैं। ये इनकम फिल्मों, शोज, विज्ञापनों से आती है। उनकी नेटवर्थ 280 करोड़ रुपये बताई जाती है। हालांकि, इस मामले में वो अपने पापा से बहुत पीछे हैं। अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ जानकर आप चौंक जाएंगे। जी हां, बिग बी की नेटवर्थ 3190 करोड़ है।

Exit mobile version