कर्मचारियों की छंटनी करने वाली कंपनियों की लिस्ट में अब इंडियन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो का भी नाम शामिल हो गया है। सूत्रों के अनुसार जोमैटो ने इसी सप्ताह से कर्मचारियों को निकालना शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि प्रोडक्ट,टेक, कैटलॉग और मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में कम से कम 100 कर्मचारी पहले ही प्रभावित हो चुके हैं, हालांकि सप्लाई चैन के लोग इस छंटनी से प्र भावित नहीं हुए हैं। कंपनी अपने कुल कर्मचारियों में से कम से कम 4 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है।
आपको जानकारी दे दें कि छंटनी की यह खबर उस समय आई है जब जोमैटो के को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है। अगर जोमैटो ऐसा करता है तो वह कर्मचारियों की छंटनी करने वाले दिग्गज कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। कंपनी ने कहा कि छंटनी नियमित प्रदर्शन के आधार पर होगी। कंपनी ने पिछले हफ्ते दूसरी तिमाही में मामूली नुकसान दर्ज किया था क्योंकि इसके ऑनलाइन ऑर्डर की मात्रा और मूल्य में वृद्धि हुई थी।
जोमैटो में वर्तमान में करीब 3,800 कर्मचारी काम कर रहे हैं। मई 2020 में फूड डिलीवरी ऐप ने अपने कोरोना में व्यापार में मंदी के कारण अपने 13 फीसदी स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया था। इसके साथ ही जोमैटो से बड़े अधिकारी भी अपना नाता तोड़ रहे हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में, ज़ोमैटो ने घोषणा की थी कि राहुल गंजू भी कंपनी छोड़ कर जा रहे हैं। साथ ही कंपनी के डिप्टी चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नितिन सवारा और वाइस प्रेसिडेंट फॉर ग्लोबल ग्रोथ सिद्धार्थ झावार ने भी हाल ही में कंपनी से अपना नाता तोड़ लिया है।