Site icon अग्नि आलोक

विधानसभा में आश्वासन के बावजूद नहीं हुई माफिया के खिलाफ कार्यवाही

Share

पूर्व विधायक ने ज्ञापन सौंपकर की माफिया एवं शासकीय भूमि अतिक्रामक पर कार्यवाही की मांग
जौरा— प्रदेश सरकार भले ही आये दिन माफिया पर नकेल कसने का दावा कर रही हो लेकिन यह दावा धरातल पर देखने को नहीं मिल रहा है। प्रशासन के ऐसे दावों की पोल खोलने बाला खुलासा करते हुए जोरा के पूर्व विधायक महेश दत्त मिश्र ने जोरा नगर में करोड़ों की बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भू माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की। पूर्व विधायक ने मामले के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि भू माफिया पर कार्यवाही करने का आश्वासन विधानसभा में दिये जाने के बावजूद माफिया के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है इस कारण भूमाफिया राजनीतिक एवं प्रशासनिक संरक्षण में अपनी गतिविधियों को निरंतर अंजाम देता जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक महेशदत् मिश्रा मंगलवार की दोपहर अपने समर्थकों के साथ अनु विभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां पहुंचकर मिश्र ने अनुविभागीय अधिकारी विनोद सिंह को ज्ञापन सौंपा। जापान में नगर में स्थित वेश कीमती भूमि सर्वे क्रमांक 531 रखवा दो 2 बीघा 18 विश्वा भूमि पर माफिया द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है। पूर्व विधायक ने दावा किया कि विधान सभा में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में भी इस मामले में कार्यवाही की जाने का आश्वासन दिया जा चुका है इसके बावजूद कई बार ज्ञापन स्मरण पत्र सौंपने के बाद भी प्रशासन द्वारा आक्रामक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है। ज्ञापन में उपरोक्त भूमाफिया द्वारा वर्ष 2014 में पुलिस अधिकारियों से सांठगांठ कर नगर पालिका के सार्वजनिक शौचालय को जमींदोज कर कॉलोनी निर्मित की गई थी। इस मामले में भी आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 279/ 14 दर्ज किया गया था। इस मामले के प्रमाणित तथ्य मिलने के बाद एसडीओपी जोरा द्वारा कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया है। लेकिन उपरोक्त माफिया के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ज्ञापन पत्र में पूर्व विधायक द्वारा भू माफिया के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही की जाने की मांग की गई है।

Exit mobile version