Site icon अग्नि आलोक

बिना रजिस्ट्रेशन के परिवार हॉस्पिटल पर प्रशासन की कार्यवाही एवं अति के अंत की उम्मीद

Share

देपालपुर। नगर में पिछले कई दिनों से न्यू शांति विहार कॉलोनी में स्थित परिवार हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किया जा रहा है। देपालपुर के प्रशासनिक नुमाइंदे की साठगांठ से बिना रजिस्ट्रेशन परिवार हॉस्पिटल मरीजों का इलाज कर रहा है। मीडिया के प्रतिनिधि द्वारा सभी को जागरूक किया जा रहा है कि बीमारी से ग्रसित मरीज कहीं बिना रजिस्ट्रेशन वाले परिवार हॉस्पिटल में तो अपना इलाज नहीं करवा रहा है, अगर करवा रहा है तो जागिए और सावधान हो जाइए। आशा है कि दबंग छवि के कलेक्टर मनीष सिंह इस परिवार हॉस्पिटल पर कार्यवाही करने में बिल्कुल भी चूक नहीं करेंगे। इसके लिए उन्होंने देपालपुर में एसडीएम रविकुमारसिंह, तहसीलदार बजरंग बहादुरसिंह एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिलाष सिवरिया को कार्यवाही के लिए कमान सौंपी है। अब देखना होगा कि अधिकारी किस प्रकार से बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहे परिवार हॉस्पिटल के विरुद्ध क्या कार्यवाही करते हैं। क्योंकि कुछ लोगों ने हॉस्पिटल को बिजनेस बनाने की जिद पकड़ ली है। गौरतलब है कि परिवार हॉस्पिटल के प्रबंधकों ने ग्रामीण इलाके के भोले भाले लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य से घर-घर पर्चे भी बटवाएं थे।

Exit mobile version