Site icon अग्नि आलोक

चेर्नोबिल में रूसी कब्जे के बाद न्यूक्लियर रेडिएशन का खतरा, कीव समेत 3 शहरों में 24 घंटे से आमने-सामने की लड़ाई

Share

मॉस्को/कीव

यूक्रेन पर लगातार चौथे दिन भी रूस का हमला जारी है। यूक्रेन का दावा है कि अब तक रूसी हमले में 198 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें 33 बच्चे भी शामिल है। इसके अलावा 1,115 लोग घायल हो गए हैं। यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि रूसी हमले की वजह से चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट के पास रेडिएशन का खतरा 20 गुना बढ़ गया है। इस इलाके में रूसी फोर्सेस के मूवमेंट में रेडियोएक्टिव धूल चारों तरफ फैल गई है। हालांकि, अभी तक यह गंभीर स्थिति में नहीं पहुंची है।

रूसी फोर्सेस को राजधानी कीव, उत्तर पूर्वी शहर खार्कीव और दक्षिणी शहर खेर्सोन में सबसे ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। इन तीनों शहरों में यूक्रेनी फोर्सेस पिछले 24 घंटे से रूस को सीधी टक्कर दे रही है। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा कि अब तक 1.50 लाख से ज्यादा यूक्रेनी शरणार्थी पोलैंड, मोल्दोवा और रोमानिया पहुंच चुके हैं।

अपडेट्स

Exit mobile version