Site icon अग्नि आलोक

एग्री गोल्ड ग्रुप केस 4,109 करोड़ की संपत्तियां कुर्क

Share

नयी दिल्ली (एजेंसी) :

ईडी ने एग्री गोल्ड ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े पोंजी घोटाले में विभिन्न राज्यों में 4,109 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की हैं। एजेंसी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कंपनी के तीन प्रवर्तकों को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। ‘कुर्क की गई संपत्तियों में 2,809 जमीनी संपत्तियां, आंध्र प्रदेश में 48 एकड़ में फैला हेलैंड एम्यूजमेंट पार्क, जो अरका लेजर एंड एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लि. के नाम है है, के अलावा विभिन्न कंपनियों के शेयर, संयंत्र और मशीनरी शामिल है।’ आरोपियों पर 32 लाख निवेशकों से 6,380 करोड़ रुपये जुटाकर उनके साथ धोखाधड़ी का आरोप है।

Exit mobile version