Site icon अग्नि आलोक

एनडीए की बैठक में नहीं जाएंगे अजित पवार

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में बीजेपी-एनसीपी और शिवसेना के महागठबंधन को अप्रत्याशित झटका लगा है। इसमें भी अजित पवार की पार्टी एनसीपी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। इस चुनाव में एनसीपी ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा और केवल एक सीट जीती। इस बीच नतीजों के बाद दिल्ली में एनडीए की अहम बैठक बुलाई गई है। खबर है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार इस बैठक में नहीं जाएंगे। खबरों के मुताबिक अजित पवार के करीबी प्रफुल्ल पटेल भी दिल्ली नहीं जाएंगे। ऐसे में संभावना है कि अजित पवार नतीजे से नाखुश हैं। इसके चलते वह दिल्ली नहीं जाएंगे।

बैठक में एकनाथ शिंदे शामिल होंगे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने बेटे श्रीकांत शिंदे के साथ एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। श्रीकांत शिंदे कल्याण लोकसभा क्षेत्र से जीत गए हैं। लोकसभा नतीजे के बाद बीजेपी ने आज (5 जून) दिल्ली में एनडीए की बैठक बुलाई है। इस चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के कारण यह बैठक और भी महत्वपूर्ण हो रही है। बीजेपी को 240 सीटों पर जीत मिली है। वहीं एनडीए को कुल 293 सीटें मिली हैं।

दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई बीजेपी
महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी के बीच विभाजन के बाद यह पहला बड़ा चुनाव था और इससे बीजेपी, शिवसेना-एनसीपी के महागठबंधन को बड़ा झटका लगा। उन्हें इतनी कम सीटें मिलने की उम्मीद नहीं थी। महायुति ने 45+ का नारा दिया था। हालांकि वे महाराष्ट्र में बहुमत यानी आधी सीटें भी हासिल नहीं कर पाए हैं। महाराष्ट्र में बीजेपी को सिर्फ 9 सीटें मिली हैं। जबकि महायुति ने कुल 17 सीटें हासिल की हैं।

Exit mobile version