Site icon अग्नि आलोक

अली अब्बास जफर ने गिनवाईं सलमान खान की खूबियां, ‘टाइगर’-‘सुल्तान’ के बाद कब आएंगे साथ?

Share

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इस महीने सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। इससे पहले वह सलमान खान के साथ ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्में दे चुके हैं। हाल ही में अली ने बॉलीवुड के दबंग के साथ अपने तालमेल को लेकर बात की। अली अब्बास जफर का कहना है कि सलमान खान की शख्सियत इतनी बड़ी है कि लोग बतौर एक्टर उनके बारे में बातें नहीं करते हैं।

एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान, अली अब्बास जफर ने कहा, ‘सलमान खान मेरे लिए एक भाई की तरह हैं। सलमान और कैटरीना दोनों ही बहुत करीब हैं। मैं हमेशा कहता हूं कि आज मैंने बतौर निर्माता जो कुछ भी कमाया है, मेरे करियर की सफलता में उन दोनों का बहुत बड़ा योगदान है। मैं सलमान को बहुत मानता हूं। मुझे लगता है कि वो बहुत उम्दा कलाकार हैं। उनकी शख्सियत ही इतनी बड़ी है कि लोग उनके बारे में एक कलाकार के रूप में बात नहीं करते। सलमान खूबसूरत हैं और उनका मास कनेक्शन जबर्दस्त है’।

अली ने आगे कहा, ‘जब उन्होंने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर देखने के बाद ट्वीट किया तो मुझे बहुत खुशी हुई और आश्चर्य हुआ, क्योंकि उन्होंने ट्रेलर देखा और फिर मुझे फोन किया। उन्होंने कहा, ‘आपका ट्रेलर अच्छा है। मुझे क्या करना चाहिए’? इसके बाद मैंने उनसे कहा, ‘आप जो चाहते हो करो’। तो उन्होंने कहा, ‘मुझे ट्वीट करना चाहिए?’ मैंने कहा, ‘प्लीज ट्वीट करिए’। फिर सलमान ने ट्वीट कर जो लिखा, वह बहुत प्यारा था। हकीकत में यह उनकी उदारता है’।

अली ने कहा, ‘हमारी इंडस्ट्री जिसमें हमेशा साथ वालों से प्रतिस्पर्धा रहती है, उसमें सलमान खान जैसा इंसान अपनी पूरी ताकत से हमें प्रोत्साहित करता है। यह बात उन्हें बखूबी पता है कि ईद उनका पर्याय है। इस बीच उन्होंने इतना सपोर्ट किया, यह देखकर बहुत अच्छा लगा। सलमान खान के साथ दोबारा काम करने को लेकर अली ने कहा, ‘इंशाअल्लाह! बहुत जल्द ऐसा होगा’।

मालूम हो कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर जारी होने के बाद सलमान ने ट्वीट कर लिखा था, ‘बड़े मियां छोटे मियां, अक्की और टाइगर बेस्ट ऑफ लक। ये फिल्म बहुत बड़ी हिट होगी। ट्रेलर बहुत अच्छा लगा। अली तुम्हें इस फिल्म से सुल्तान और टाइगर का रिकॉर्ड तोड़ना है। उम्मीद है कि हिंदुस्तान को आप और आप को हिंदुस्तान ईदी देंगे’। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Exit mobile version