Site icon अग्नि आलोक

सेवा भारती की ओर से पुष्कर में सर्वजातीय विवाह सम्मेलन

Share

एस पी मित्तल, अजमेर

सेवा भारती समिति की ओर से 3 जुलाई को अजमेर के निकट पुष्कर स्थित वैष्णव धर्मशाला में सर्वजातीय विवाह सम्मेलन हुआ। इसमें सात जोड़ों का विवाह करवाया गया। सेवा भारती के चित्तौड़ प्रांत के मंत्री मोहन खंडेलवाल ने बताया कि सेवा भारती की ओर से समय समय पर सर्वजातीय विवाह सम्मेलन करवाए जाते हैं। प्रांत में अब तक 2 हजार 500 जोड़ों का विवाह करवाया जा चुका है। सेवा भारती की पहल पर नवविवाहित जोड़ों को घरेलू सामान भी नि:शुल्क दिया जाता है। पुष्कर में संपन्न हुए सम्मेलन में भी सातों जोड़ों को पचास हजार रुपए की सामग्री नि:शुल्क दी गई है। खंडेलवाल ने बताया कि सर्वजातीय विवाह सम्मेलन करने का उद्देश्य समाज में फिजूलखर्ची को रोकना हे। समाज में एक वर्ग ऐसा भी है जो विवाह का समारोह नहीं कर सकता है। ऐसे परिवारों को संबल देने के लिए ही सर्वजातीय विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं। 3 जुलाई को हुए सम्मेलन में विवाहित जोड़ों के परिजन को भी संस्थान की ओर से भोजन करवाया गया। सेवाभारती की ओर से होने वाले सर्वजातीय विवाह सम्मेलनों के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9352008347 पर मोहन खंडेलवाल से ली जा सकती है।

Exit mobile version