Site icon अग्नि आलोक

वक्फ संशोधन बिल पर सियासी महाभारत खत्म करने को सर्वदलीय बैठक

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने संसद में वक्फ संशोधन विधेयक लाने से पहले26 मार्च 2025 को सभी सांसदों की बैठक बुलाई है, जिसमें इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. पार्लियामेंट के कोऑर्डिनेशन रूम नंबर 5 में सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक एक घंटा सभी सांसदों को वक्फ विधेयक पर जानकारी दी जाएगी गया है. वक्फ संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियां केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर है.

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर देश के कई हिस्सों में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया जा रहा है. जमीयत उलमा-ए-हिंद समेत कई संगठन इसे मुसलमान विरोधी बता रहे हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ बिल संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ कई राज्यों में धरना प्रदर्शन की बात कही है. AIMPLB ने बताया कि इसके पहले चरण के तहत 26 मार्च को पटना और 29 मार्च को विजयवाड़ा में विधानसभाओं के सामने धरणा प्रदर्शन किया जाएगा.

Exit mobile version