अग्नि आलोक

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के पहले ही रचा इतिहास

Share

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज से पहले ही ₹1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया है। फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह चर्चा का विषय बना हुआ है। फिल्म दिसंबर में रिलीज होने वाली है।अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज से पहले ही ₹1000 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है,फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने दुनियाभर में लगभग 370 करोड़ रुपए कमाए थे और इसके हिंदी वर्जन ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की थी,फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज पहले 15 अगस्त को निर्धारित थी, लेकिन शूटिंग पूरी नहीं होने के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया

अल्लू अर्जुन की अगले महीने रिलीज होने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज में करीब एक महीने का वक्त बाकी है। लेकिन इसको लेकर सिनेप्रेमियों के बीच एक अलग ही लेवल का क्रेज नजर आ रहा है। किसी भी फिल्म के लिए रिलीज के बाद दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करना एक सपना होता है। अब तक महज सात भारतीय फिल्में ‘दंगल’, ‘बाहुबली 2’, ‘आरआरआर’, ‘केजीएफ 2’, ‘जवान’, ‘कल्कि’ और ‘पठान’ ही इस इलीट क्लब में एंट्री कर पाई हैं। लेकिन ‘पुष्पा 2’ के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही ₹1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। जो कि अपने आप में एक नया रेकॉर्ड है। इसमें फिल्म घरेलू एवं ओवरसीज के थिएट्रिकल राइट्स के अलावा इसके ओटीटी, सैटलाइट व म्यूजिक राइट्स शामिल हैं।

साल 2021 में कोरोना के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने दुनियाभर में जहां करीब 370 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं इसके हिंदी वर्जन ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की थी। हालांकि आखिरी समय तक फिल्म के हिंदी वर्जन की रिलीज कन्फर्म नहीं थी। लेकिन यह फिल्म न सिर्फ हिंदी में रिलीज हुई, बल्कि इसने सफलता के नए रेकॉर्ड भी बनाए। बता दें कि अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ ने ही कोविड के बाद पहली बाद हिंदी पट्टी में साउथ की फिल्मों के लिए माहौल बनाया। इसके बाद अगले साल ‘आरआरआर’, ‘केजीएफ 2’ और ‘कांतारा’ जैसी फिल्मों के हिंदी डब वर्जन ने भी जबर्दस्त सफलता हासिल की। साथ ही ‘पुष्पा’ के लिए अल्लू अर्जुन को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला।

पुष्पा 2′ का तीन साल भी लोगों में क्रेज क्यों?

लेकिन बात अगर ‘पुष्पा’ के इस जबर्दस्त क्रेज की करें, तो इस बारे में फिल्मी दुनिया के जानकार कहते हैं कि फिल्म ‘पुष्पा’ के नायक पुष्पाराज में आम दर्शकों को अपने जैसा एक आम आदमी नजर आया, जो कि अपने तेज दिमाग के दम पर दुनिया पर राज करने वाला है। साथ ही उसके अलग तरह के स्टाइलिश अंदाज ने भी बड़ी संख्या में फैंस को खुद से जोड़ा। यही वजह है कि रिलीज के तीन साल बाद भी न सिर्फ ‘पुष्पा’ का क्रेज बना हुआ है, बल्कि फैंस फिल्म के सीक्वल को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।

‘पुष्पा 2’ की टली थी रिलीज डेट

हालांकि अभी तक फिल्म ‘पुष्पा’ का ट्रेलर भी नहीं आया है। रिलीज के लिए बाद इसका भविष्य क्या होगा। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन इतना तय है कि क्रेज के दम पर ही फिल्म ने रिलीज से काफी पहले ही जोरदार माहौल सेट कर दिया है। पहले ‘पुष्पा 2’ इस साल 15 अगस्त पर रिलीज होने वाली थी। इसकी वजह से पहले से उस डेट पर रिलीज होने वाली अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ के निर्माताओं ने उसे पोस्टपोन करके दिवाली ‘भूल भुलैया 3’ के अपोजिट रिलीज करने का फैसला किया। यह बात और है कि बाद में शूटिंग पूरी नहीं हो पाने के चलते ‘पुष्पा 2’ भी पोस्टपोन हो गई और इन दोनों फिल्मों की बजाय 15 अगस्त को रिलीज हुई स्त्री 2 इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।

Exit mobile version