राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 199 सीटों पर वोटिंग का दौर देर रात तक चलता रहा। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ जो रात 12 बजे थमा। निर्वाचन आयोग अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में इस बार 74. 13 फीसदी मतदान हुआ है। इसमें होम वोटिंग और डाक पत्र को मिला दिया जाए तो यह आंकड़ा 74.96 परसेंट है। पिछली बार साल 2018 में यह आंकड़ा 74.06 प्रतिशत रहा था। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के लिए सभी 199 विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता किए गए थे। राजधानी जयपुर से लेकर उदयपुर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, अलवर और सीकर समेत तमान जिलों से मतदान से जुड़ी तमाम ताजा अपडेट्स
जयपुर। राजस्थान में सोलहवीं विधानसभा के गठन के लिए शनिवार को 74.96 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। छुटपुट घटनाओं के साथ मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। एक जगह हवाई फायरिंग की भी शिकायत मिली।
राजस्थान में सोलहवीं विधानसभा के गठन के लिए शनिवार को 74.96 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। छुटपुट घटनाओं के साथ मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। एक जगह हवाई फायरिंग की भी शिकायत मिली। देर रात तक जिला मुख्यालयों पर ईवीएम जमा होने का सिलसिला जारी रहा। निवार्चन आयोग के अनुसार मतदान के अंतिम आंकड़े ईवीएम जमा होने का काम पूरा होने के बाद सामने आएंगे। कुछ स्थानों पर ईवीएम और वीवीपैट खराब होने की शिकायत आई, जिन्हें आयोग ने बदला। करीब छह जगह सीकर, बस्सी आदि में मतदान के बहिष्कार की भी शिकायत आई। मतदान का समय शाम 6 बजे खत्म हो गया, लेकिन कई जगह मतदाताओं की कतारें लगी होने के चलते उन्हें बूथ कैम्पस में अंदर लेकर रात तक मतदान कराया गया। मतदान के अंतिम आंकड़े रात तक जारी नहीं किए गए थे।
एक सीट पर नहीं हुआ चुनाव
श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में एक प्रत्याशी की मृत्यु के कारण निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित की गई थी। प्रदेश के 12 हजार 433 संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों सहित 26 हजार 393 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेब कास्टिंग करवाई गई।
- कोटा में 95 साल की जाफरान पालकी में बैठ आईं वोट करनेराजस्थान के कोटा शहर से लोकतंत्र के पर्व की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई है। यहां कोटा से दो महिलाएं खास अंदाज में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची। इस दौरान 95 साल की जाफरान पालकी में और 80 साल की गफूरून डोली में मतदान केंद्र पर पहुंची। इसके बाद इन्होंने यहां अपपना वोट कास्ट किया।
- टोंक में 73.22 परसेंट मतदानटोंक : राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को जिले में चार विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया शाम 6:00 बजे समाप्त हुई। शनिवार को जिले में कुल 73.22% मतदान हुआ। चुनाव नियंत्रण कक्ष के अनुसार सर्वाधिक मतदान देवली उनियारा विधानसभा सीट पर हुआ। जहां का मतदान प्रतिशत 76.24 प्रतिशत रहा। इसके बाद मालपुरा में 76.17% और टोंक विधानसभा में 73. 64% मतदान रहा। जबकि सबसे कम मतदान निवाई में 66.85% रहा।
- पाली में 65 प्रतिशत मतदान हुआ
- पाली जिले में 65 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां जैतारण 67.25 प्रतिशत,सोजत 67. 6 प्रतिशत,पाली 68.3 प्रतिशत, मारवाड़ जंक्शन 61.22 प्रतिशत, बाली 65 प्रतिशत, सुमेरपुर में 61.41 प्रतिशत हुआ मतदान हुआ।
- जालोर जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक मतदान के आंकड़े आए सामने
- आहोर में 58.34
- जालोर में 58.23
- भीनमाल में 59. 83
- सांचौर में 72.54
- रानीवाड़ा में 71.11
फतेहपुर शेखावाटी में फर्जी मतदान को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत
राजस्थान विधानसभा चुनाव मतदान के दौरान शनिवार को फतेहपुर शेखावाटी में कथित फर्जी मतदान को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। मामला देखते ही देखते इतना बढ़ा की पथराव शुरू हो गया। इस बवाल के दौरान 4-5 लोग जख्मी भी हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने तनावपूर्ण शांति कायम की है।
देवली उनियारा में मतदान के दौरान छोड़े आंसू गैस के गोले
टोंक : देवली उनियारा विधानसभा में मतदान के दौरान पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस। भाजपा प्रत्याशी विजय बैंसला के समर्थकों ने आरोप लगाया कि मौजूदा विधायक के दबाव में काम कर रहा है प्रशासन। भाजपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि 60-70 मतदाताओं के जबरन नाम काटे गए हैं। उनियारा SHO छोटे लाल मीणा ने विवाद बढ़ने पर आंसू गैस के गोले छोड़े। इस घटना में दो वृद्ध घायल घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
मतदान के दौरान धौलपुर जिले में फायरिंग का मामला आया सामने
राजस्थान चुनाव में मतदान के दौरान धौलपुर जिले में फायरिंग का मामला सामने आया। धौलपुर की बाड़ी विधानसभा सीट के रजई कला गांव में यह फायरिंग की गई। जोधपुर के लूणी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जोगाराम पटेल के कार्यालय पर हमले का आरोप लगाया गया है।
अजमेर में वोट डालने गई महिला का पहले से ही डाला हुआ था वोट
अजमेर में वोट डालने गई महिला का पहले से ही डाला हुआ था वोट। अजमेर के पहाड़गंज में महिला को वोट देने का अधिकार नहीं मिला। राजेंद्र प्रारंभिक स्कूल जटिया कॉलोनी की है घटना। अधिकारियों ने वोट डालने से महिला को मना किया।