जामनगर। देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी दिन प्रतिदिन अपने कारोबार को बढ़ा रहे हैं। हाल ही में रिलायंस ग्रुप के रिटेल वेंचर ने कोला मार्केट में एंट्री की और उनके कैंपा कोला ब्रांड की दस्तक से बाजार में प्राइस वार छिड़ गया। वहीं अब रिलायंस चेयरमैन की नजर आइसक्रीम मार्केट पर है और उम्मीद जताई जा रही है कि वे जल्द कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।\
भारत में करीब 20,000 करोड़ का आइसक्रीम मार्केट
भारत में आइसक्रीम का मार्केट लगातार बढ़ता जा रहा है और ये करीब 20,000 करोड़ रुपए से अधिक का हो चुका है। इस मार्केट में करीब आधी हिस्सेदारी आर्गेनाइज्ड सेक्टर की। रिपोर्ट की मानें तो रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स गुजरात के इस इंडिपेंडेंस ब्रांड के साथ बातचीत के दौर में है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगर रिलायंस की तरफ से आइसक्रीम मार्केट में उतरने का ऐलान किया जाता है, तो इस सेक्टर में भी कोला मार्केट की तरह ही प्राइस वार होगा।
गुजरात के ब्रांड से चल रही चर्चा
रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप ने एक नए ब्रांड के साथ आइसक्रीम मार्केट में एंट्री लेने का बिग प्लान तैयार किया है। इसमें कहा गया है कि रिलायंस रीटेल वेंचर्स की एफएमसीजी कंपनी, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स जल्द ही आइसक्रीम मार्केट में प्रवेश कर सकती है।