Site icon अग्नि आलोक

संशोधन बस एक बहाना है,जमीन बेचना निशाना है-अखिलेश यादव

Share

नई दिल्ली। वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक को लेकर एनडीए की मोदी सरकार पर निशाना साधकर समाजवादी पार्टी प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि संशोधन की आड़ में भाजपा वक्फ बोर्ड की जमीनों को बेचने की कोशिश कर रही है और भाजपा को इसमें जनता की जगह जमीन जोड़ देना चाहिए। सपा सांसदों के साथ फोटों शेयर कर लिखा कि ‘वक्फ बोर्ड’ का ये सब संशोधन भी बस एक बहाना है। रक्षा, रेल, नज़ूल लैंड की तरह जमीन बेचना निशाना है।

अखिलेश ने लिखा कि वक़्फ बोर्ड की जमीनें, डिफ़ेंस लैंड, रेल लैंड, नज़ूल लैंड के बाद भाजपाइयों के लाभार्थ योजना’ की शृंखला की एक और कड़ी मात्र हैं। उन्होंने कहा कि इसकी लिखकर गारंटी दी जाए कि वक़्फ बोर्ड की जमीनें बेची नहीं जाए गी। उन्होंने तंज करते हुए कहा भाजपा रियल स्टेट कंपनी की तरह काम कर रही है। भाजपा को अपने नाम में ‘जनता’ के स्थान पर ‘जमीन’ लिखकर नया नामकरण कर देना चाहिए: भारतीय ज़मीन पार्टी। इसके पहले दिन में कांग्रेस के लोकसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किए जाने का विरोध करने के लिए एक नोटिस पेश किया। कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने भी विधेयक का विरोध करने के लिए नोटिस दिया। समाजवादी पार्टी भी संसद में वक्फ विधेयक का विरोध करेगी।

Exit mobile version