Site icon अग्नि आलोक

दमोह के धुबाऊ तलैया में मिली 11वीं-12वीं सदी की प्राचीन प्रतिमाएं

Share

दमोह। दमोह जिले के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जागेश्वर धाम बांदकपुर में प्राचीन धुबाऊ तलैया में सोमवार को खुदाई के दौरान 11वीं और 12वीं सदी की प्राचीन मूर्तियां और कुछ अवशेष मिले हैं। जैसे ही यह खबर आसपास के लोगों तक पहुंची, तो यहाँ पर आये और पूजन शुरू कर दिया। तालाब की खुदाई में मूर्तियां मिलने की खबर लगते ही नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी, पटवारी परम विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और मूर्तियों का पंचनामा बनाते हुए बांदकपुर मंदिर के परिसर में मंदिर ट्रस्ट के संरक्षण में दो मूर्तियां तीन पत्थरों के अवशेष सुरक्षित रखवा दिए हैं और पुरातत्व विभाग को इस पूरे मामले की जानकारी दी गई है।

बांदकपुर ग्राम पंचायत की प्राचीन धुबाऊ तलैया में रातों-रात मशीनों के द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा था। हैरानी की बात तो यह है इसकी भनक ना तो ग्राम पंचायत को थी और नही समीप की पुलिस चौकी में। पुलिस ने तालाब में  हो रहे अवैध उत्खनन के इस मामले को संज्ञान में लिया। पूरा मामला तब सामने आया जब सोमवार सुबह तालाब से खुदाई के दौरान दुर्लभ मूर्तियां और कुछ अवशेष यहां डले थे। इसके बाद यहां पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पूजन शुरू हो गया। मूर्तियां निकलने की खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया और नायब तहसीलदार, पटवारी के द्वारा मौके पर पहुंचकर तालाब में खुदाई बंद करवाते हुए मूर्तियों को संरक्षित किया गया।

नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी ने बताया बांदकपुर स्थित तालाब में खुदाई के दौरान प्राचीन कालीन दो मूर्तियां एवं तीन पत्थरों के अवशेष मिले। इसका पंचनामा बनाकर बांदकपुर मंदिर परिसर में मंदिर ट्रस्ट के संरक्षण में सुरक्षित रखवा दिया गया और पुरातत्व विभाग को सूचना दी गई है। तालाब में अवैध उत्खनन को लेकर पटवारी को जांच प्रतिवेदन बनाने के लिए निर्देशित किया गया है।

Exit mobile version