Site icon अग्नि आलोक

नेमावर हत्याकांड से होशंगाबाद में आक्रोश: सड़कों पर बैठे आदिवासी, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री के मुर्दाबाद के नारे लगाए

Share

होशंगाबाद

होशंगाबाद में नेमावर हत्याकांड को लेकर आदिवासी समुदाय में आक्रोश है। हत्याकांड के आरोपी को फांसी देने की मांग आदिवासी संगठन कर रहा है। जिसे लेकर सोमवार को होशंगाबाद, बैतूल के आदिवासी संगठन ने संभाग मुख्यालय पर आक्रोश जताया। एसपी आफिस से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक आदिवासी संगठनों ने रैली निकाली।

एमपी के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री के मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। साथ ही देवास पुलिस का विरोध, हत्याकांड के आरोपी को फांसी देने की मांग भी की गई। कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर संगठन ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने आदिवासी छात्र संगठन होशंगाबाद इटारसी, आदिवासी विकास परिषद होशंगाबाद, आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर संगठन, जयस संगठन, होशंगाबाद जिले के अलावा बैतूल से भी आदिवासी संगठन के लोग पहुंचे। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

Exit mobile version