Site icon अग्नि आलोक

घोषणा वीर मुख्यमंत्री ने किया अन्नदाता ओं के साथ भद्दा मजाक
ऊंट के मुंह में जीरे वाली कहावत हुई चरितार्थ – यादव

Share

देपालपुर। इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सदाशिव यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के घोषणा वीर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के साथ बीमा क्लेम के लिए जो भद्दा मजाक किया है,उसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।
यादव ने कहा कि सरकार ने किसानों से ₹900 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से बीमे की प्रीमियम राशि ली थी। लेकिन जब बीमा क्लेम देने की बारी आई तो सरकार किसानों को मात्र ₹50 प्रति हेक्टेयर से लगाकर ₹300 प्रति हेक्टेयर तक ही बीमा क्लेम राशि दे रही है। देपालपुर के रघुनाथ सिंह मौर्य किसान को मात्र 17 बीघा में ₹305 रूपये, शिवचरण पटेल जी को 18 बीघा जमीन पर ₹500 मुआवजा, महेश पाटीदार को 4 बीघा जमीन पर ₹13 रुपए मिला है जो की ऊंट के मुंह में जीरे के समान है ऐसे पूरे जिले में इसी हिसाब से किसानों को मुआवजा दिया गया है
यादव ने कहा कि घोषणा वीर मुख्यमंत्री किसानों के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं और अपने आप को किसान का बेटा कहते हैं, और दूसरी तरफ वे किसानों के साथ धोखाधड़ी करते हैं, उनका मजाक उड़ाकर अपमान करते है।
यादव ने भाजपा सरकार को चेताया कि यदि किसानों को बीमा क्लेम की सही राशि नहीं दी गई तो जिला कांग्रेस अन्य दाताओं को साथ लेकर किसानों के हक के लिए सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी और किसानों को हक दिलाने में उनका सहयोग करेगी।

Exit mobile version