Site icon अग्नि आलोक

 *कुकर्म के आरोप में फंसे बाप विधायक पर एक और प्रकरण दर्ज…*

Share

मीडिया ने गत दिनों विधानसभा चुनाव के दौरान जिस बाप पार्टी के विधायक कमेश्वर डोडियार को गरीब, बाइक से चलने वाला आदि बताकर प्रचारित किया था, उस रतलाम जिले के सैलाना विधायक पर अब धारा 323, 294, 506, 327, 284 तथा 34 में प्रकरण दर्ज हुआ है… दरअसल डोडियाार पर बाजना के मेडिकल स्टोर संचालक से एक करोड़ रुपए मांगने तथा अन्य आरोप हैं…

इस कृत्य में उनके प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर का भी नाम सामने आ रहा है… उक्त शिकायत मेडिकल स्टोर संचालक तपन राय द्वारा की गई थी… राय का आरोप है कि डोडियार ने एक करोड़ की मांग करते हुए उन्हें डराया-धमकाया कि अगर एक करोड़ रुपए नहीं दिए तो बाजना में रह नहीं पाएगा… इस मामले में विधायक की सफाई भी सामने आई… डोडियार का कहना है कि आरोप निराधार हैं… तपन खुद मेरे पास 20 लाख रुपए लेकर आया और कहा कि मेरे जितने भी अवैध धंधे हैं वह मेडिकल स्टोर की आड़ में चलने दो… इस पर मैंने उसे मना कर उलटे पैर लौटा दिया और कहा कि अगर एक करोड़ रुपए भी देगाा तो भी मैं तुझे अवैध धंधे नहीं करने दूंगा… आरोप है कि राय गर्भपात करवाने से लेकर अन्य अवैध धंधे करता है… वहीं विधायक पर भी कई अन्य गंभीर मुकदमे चल रहे हैं, जिसमें एक मुकदमा नाबालिग के साथ शादी कर झांसा देकर कुकर्म करने का भी है, जो एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है..!

Exit mobile version