शहीद किसान स्मृति सम्मेलन में डॉ सुनीलम किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष,आराधना भार्गव प्रदेश अध्यक्ष
मुलताई
किसान संघर्ष समिति के तत्वाधान में 27वां शहीद किसान स्मृति सम्मेलन एवं 325वीं किसान महापंचायत का आयोजन पवित्र नगरी में हुआ। वर्ष 1998 में किसान आंदोलन के दौरान हुए गोलीकांड में दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के प्रतिवर्ष 12 जनवरी को आयोजित होने वाले सम्मेलन की अध्यक्षता किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने की।
सम्मेलन के पूर्व ग्राम परमंडल में चार शहीद किसानों के साथ शहीद जवान मनोज चौरे को पुष्पांजलि अर्पित की गयी।उसके उपरांत नगर के बस स्टैंड के सामने स्थित किसान स्तंभ पर 24 शहीद किसानों के शिलालेख पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर किसान संघर्ष समिति द्वारा बीते एक जनवरी से प्रारंभ की गई मुलतापी को जिला बनाओ – राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति रद्द करो – सभी महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ दो तथा सभी किसानों को सम्मान निधि का लाभ दो यात्रा का समापन किया गया।
सम्मेलन में दिवंगत किसानों के परिवारों को सम्मानित किया गया। वही 24 प्रतिभावान छात्राओं को डॉ सुनीलम के माता-पिता की स्मृति में विद्या नर्मदा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा पुरस्कृत किया गया। छात्राओं को प्रशस्ति पत्र के साथ गांधीजी की आत्मकथा किताब भेंट की गयी।
सम्मेलन में 50 सुत्रीय मुलताई घोषणा पत्र 2025 को सुश्री रुचिता दोड़के एवं पल्लवी हारोड़े द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसका समर्थन वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ कृष्णा मोदी, किसंस की प्रदेश उपाध्यक्ष एड आराधना भार्गव एवं किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों सहित संयुक्त किसान मोर्चा रीवा के संयोजक एड शिवसिंह, शहीद राघवेंद्रसिंह किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, भारतीय किसान एवं श्रमिक जनशक्ति यूनियन सागर के प्रदेश अध्यक्ष संदीप ठाकुर, भारतीय किसान एवं मजदूर सेना के प्रदेश अध्यक्ष बबलू जाधव, पारंपरिक- सांस्कृतिक रूढ़िगत ग्राम सभा के राज्य संयोजक राधेश्याम काकोड़िया, बहुजन संवाद के संपादक टी आर आठ्या, किसंस के दिल्ली से रा.सचिव शशिभूषण चौहान, प्रदेश सचिव डॉ राजकुमार सनोडिया, दिनेश कुशवाह, सीधी- सिंगरौली संयोजक निसार आलम अंसारी, छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष सज्जे चंद्रवंशी, सिवनी जिलाध्यक्ष रामकुमार सनोडिया, ग्वालियर जिला उपाध्यक्ष शत्रुघन यादव, रोहन यादव, झाबुआ कलसिंह मचार, नागदा के कमलेश परमार, नर्मदापुरम से संतोष अग्निहोत्री ने करते हुए एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत बताई।
घोषणा पत्र में किसान नेता जगजीतसिंह है डल्लेवाल के अनशन के 48 दिन हो जाने के बावजूद सरकार द्वारा किसान नेताओं से बात नहीं किए जाने को केंद्र सरकार की तानाशाही एवं अलोकतांत्रिक नीति और संवेदनहीनता बतलाते हुये देश भर के किसान संगठनों, मजदूर संगठनों और राजनीतिक दलों से संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन का एकजुट होकर समर्थन करने की अपील की गई।
सम्मेलन में केंद्र सरकार से राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति रद्द करने ,एमएसपी की कानूनी गारंटी देने, कर्जा मुक्ति के लिए आगामी बजट में प्रावधान करने की मांग वित्त मंत्री से की गयी।वही मनरेगा योजना ग्रामीण क्षेत्रों सहित सभी क्षेत्रों में लागू कर 600 रूपये प्रतिदिन की दर से 200 दिन की मजदूरी देने तथा 60 लाख रिक्त पदों को भरने , कृषि उपयोग में आने वाली सभी वस्तुओं और यंत्रों पर जीएसटी खत्म करने, कृषक जातियों को विभिन्न क्षेत्रों में भागीदार दिलाने के लिए जाति जनगणना कराने की मांग की गई ।सम्मेलन में स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष जगदीश दोड़के ने दिया तथा कार्यालय महामंत्री भागवत परिहार ने सम्मेलन का हिसाब किताब प्रस्तुत किया।
*राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी का किया गठन*
सम्मेलन में किसान संघर्ष समिति की राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी गठित की गई. जिसमें डॉ सुनीलम को राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रो सुशीला ताई मोराळे, बीड महाराष्ट्र को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, शशिभूषण चौहान दिल्ली को राष्ट्रीय सचिव, एड शिवसिंह को राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई। मध्यप्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी में एड आराधना भार्गव को प्रदेश अध्यक्ष, इंद्रजीत सिंह शंखू को कार्यकारी अध्यक्ष, राधेश्याम काकोड़िया और डॉ एके खान को प्रदेश उपाध्यक्ष, टी आर आठ्या और राजेंद्र पुरोहित को प्रदेश महामंत्री, भागवत परिहार को प्रदेश प्रवक्ता एवं कार्यालय सचिव, रामस्वरूप मंत्री को मालवा निमाड़ क्षेत्र संयोजक, निसार आलम अंसारी को सीधी सिंगरौली क्षेत्र संयोजक, एड विश्वजीत रतौनिया को ग्वालियर चंबल क्षेत्र संयोजक, महेश पटेरिया, टीकमगढ़, राजेश बैरागी झाबुआ, लीलाधर चौधरी देवास, श्रीराम सेन सिलवानी, डॉ राजकुमार सनोडिया सिवनी, सज्जे चंद्रवंशी छिंदवाड़ा, शत्रुघन यादव, ग्वालियर, गोरसिंह भटेरा, झाबुआ को प्रदेश सचिव और कृष्णा ठाकरे, बैतूल, पवन सनोडिया, सिवनी, सतीश जैन, छिंदवाड़ा, रविंद्र धारवे, धार, मीराबाई, रायसेन, कृष्णा मर्सकोले, देवास, विकास ठाकुर, सागर एवं संतोष अग्निहोत्री नर्मदापुरम को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई।