Site icon अग्नि आलोक

ऑस्ट्रेलिया को मिले 33.31 करोड़ रुपए, हारकर भी मालामाल हुई टीम इंडिया

Share

अहमदाबाद: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़कर विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया। कंगारू टीम रिकॉर्ड छठी बार वनडे क्रिकेट में विश्व चैंपियन बनी है। वहीं पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाने वाली रोहित सेना इस हार से मायूस हो गई।

विश्व चैंपियन बनने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम खुशी से झूम उठी, इस जीत के साथ ही उन पर प्राइस मनी की भी बौछार हो गई। ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप का खिताब जीतने पर भारी भरकम रकम मिली है। ऐसे में आइए जानते हैं टूर्नामेंट के अंत में किसको क्या मिला।

ऑस्ट्रेलिया को मिले 33.31 करोड़ रुपए

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम को 33.31 करोड़ की भारी भरकम रकम प्राइज मनी के तौर पर मिला है। वहीं रनर अप रहने वाली भारतीय टीम के खाते में 16.65 करोड़ की रकम आई है। आईसीसी ने पहले ही टूर्नामेंट में विजेता और उपविजेता को मिलने वाली प्राइज मनी की घोषणा कर दी थी।

वहीं बात करें टूर्नामेंट के पूरे प्राइज मनी की तो यह 83.29 करोड़ यानी 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर थी। विजेता और उपविजेता टीम के अलावा सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली और लीग स्टेज से ही बाहर रहने वाली अन्य छह टीमों को भी प्राइज मनी मिला।

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई थी। ऐसे में इन दोनों टीमों को 6.66 करोड़ की रकम मिली। वहीं नॉकआउट से बाहर होने वाली सभी 6 टीमों को 33.61 लाख रुपए मिले।

मैच में क्या हुआ?

विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। टीम इंडिया की बैटिंग बहुत ही खराब रही और पूरी टीम 240 रन के स्कोर पर सिमट गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम भी शुरुआत में लड़खड़ाई थी, लेकिन ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन की सूझबूझ भरी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में ही 6 विकेट शेष रहते मैच को अपने नाम कर लिया।

Exit mobile version