समस्याओ का शीघ्र निदान करने की मांग की*
बाग – आजाद अध्यापक शिक्षक संवर्ग विकासखंड की लंबित समस्याओ को लेकर सोमवार को जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी योगेन्द्रसिह जाट को शिक्षक संघ के प्रांतीय आहवान पर बाग विकासखंड के आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा एवं आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने संवर्ग की प्रमुख मांगो को शीघ्र हल करने की मांग की । ज्ञापन मे अपनी प्रमुख मांग अध्यापक शिक्षक संवर्ग को एनपीएस के स्थान पर ओल्ड पेंशन स्कीम लागु की जाये।2006 के पश्चात के अध्यापक शिक्षको की क्रमोन्नति का लाभ शीघ्र दिया जावे।गुरुजियो को वरिष्ठता का लाभ शीघ्र प्रदान करे। अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रितो को अनुकंपा नियुक्ती शीघ्र प्रदान की जावे तथा सातवे वेतनमान की दो किस्तो की एरियर राशि का भुगतान समय पर किया जाये। सांतवा वेतनमान की अंतर राशि का शीघ्र भुगतान किया जाये साथ ही अध्यापक शिक्षक संवर्ग की जुलाई 2020 से जनवरी 2021 की स्थिगित वार्षिक वेतन वृद्धि की एरियर राशि का शीघ्र भुगतान कर हमारी समस्त समस्याओ का निदान किया जाये ज्ञापन का वाचन आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेश राठौर ने किया । इस दोरान रमेश बघेल,भुरसिह मोरी, सुनिल मोरी,सिराज खान, फारुख खान,आदि अन्य शिक्षक उपस्तिथ थे आभार भुरुमोरी गडबोरी ने माना ।