रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी में चोरी की मशीन केस में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ चार्शीट दायर की है। चार्जशीट में सपा नेता, यूनिवर्सिटी के चांसलर आजम खान और स्वार विधायक अब्दुल्ला आजम का भी नाम है। इन पर नगर पालिका के लिए खरीदी गई मशीन को चोरी कर जौहर यूनिवर्सिटी कैंपस में इस्तेमाल करने का आरोप है।
क्या है जौहर यूनिवर्सिटी मशीन चोरी मामला ?
मशीन चोरी के इस मामले में भाजपा नेता बाकर अली की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने केस दर्ज किय़ा था। बाकर ने आजम खान, अब्दुल्ला, अनवर हुसैन, सालिम, तालिब और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अहमद खान समेत 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बाकर ने अपनी शिकायत में कहा था कि समाजवादी पार्टी सरकार में नगरपालिका सदर की ऑटोमैटिक स्वीपिंग मशीन का इस्तेमाल जौहर यूनिवर्सिटी की सफाई के लिए किया गया। बाद में मशीन को कैंपस में ही दबा दिया गया।इन सभी 7 आरोपियों के खिलाफ इंडियन पीनल कोड यानी आईपीसी की धारा 409 – लोक सेवक या बैंकर, व्यापारी या एजेंट आदि द्वारा विश्वास का आपराधिक उल्लंघन, धारा 120 बी – आपराधिक षड्यंत्र में दंड और संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा के तहत एफआइआर दर्ज की थी। पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है।